BJP नेता मर्डर केस में NIA ने 4 को पकड़ा, कत्ल के बाद हो गए थे फरार

BJP leader Birju Taram murder case : मोहला मानपुर के बाद बस्तर में NIA की बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान फौजी हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP leader Birju Taram murder case NIA arrested four accused the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BJP leader Birju Taram murder case : छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर के बाद बस्तर में NIA की बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान फौजी हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं दो साल पहले अंबागढ़ चौकी जिले के भाजपा नेता बिरझू तारम हत्या की थी। जिसके बाद  NIA ने मामले में गहन जांच शुरू की।  

ये खबर भी पढ़िए....NIT के दो स्टूडेंट्स को Google ने ऑफर किया 58 लाख का पैकेज


सभी आरोपियों को कांकेर और नारायणपुर जिले से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। NIA ने बिरझू तारम हत्याकांड मामले में गहन जांच की है। साथ ही अफ़सर सीमावर्ती कांकेर जिले मे पहुंच कर रात भर ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद फौजी हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। 

ये खबर भी पढ़िए....Holi Special Train: हाेली में चलेगी स्पेशल ट्रेन,टिकटों की बुकिंग शुरू

दो साल पहले नक्सलियों ने की थी जवान की हत्या

कांकेर जिला के दुर्गम नक्सली क्षेत्र आमबेड़ा में 25 फरवरी 2023 को आयोजित वार्षिक मेला और मुर्गा बाजार में नक्सलियों ने छुट्टी पर घर आए सेना के जवान मोतीराम अचला की सरेआम कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद तीन से चार नक्सली ने घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए थे। कांकेर जिला के ग्राम तेवड़ा निवासी 29 साल के मोतीराम आचला असम में आर्मी सप्लाई कोर में  तैनात थे।

ये खबर भी पढ़िए....डिप्टी कलेक्टर होंगे गिरफ्तार... 324 करोड़ रुपए का घोटाला


NIA  ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया

हत्याकांड  की जांच का जिम्मा 2024 को एनआईए को सौंपा गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  इस प्रकरण में बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्तर के बीहड़ों मे ऑपरेशन लॉन्च कर एनआईए की टीम ने कांकेर से तीन और नारायणपुर इलाके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

ये खबर भी पढ़िए....CG Breaking : बेकाबू होकर पलटी ट्रैक्टर... 3 लोगों की मौत

BJP Murder Case Crime news The sootr crime news cg news update cg news today chhattisgarh crime news CG News murder of BJP leader Birju Taram crime news today cg crime news