कोरबा. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने राज्य सरकार के मंत्री लखनलाल देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को कोरबा नगर निगम सभापति पद पर भाजपा से बागी प्रत्याशी को जीत की बधाई देना भारी पड़ सकता है। भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस भेजा है। बीजेपी ने मंत्री लखन लाल देवांगन के बयान को पार्टी की अनुशासनहीनता बताते हुए 48 घंटे में जवाब देने को कहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंत्री लखनलाल देवांगन ने नूतन सिंह ठाकुर को कोरबा नगर निगम का सभापति चुने जाने पर बधाई दी थी। उन्होंने नूतन की जीत को बीजेपी की जीत बताया था। मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा था कि, नूतन सिंह ठाकुर ने नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति चुनाव में विजय हासिल की है। इस जीत पर मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि हितानंद अग्रवाल पार्टी के घोषित प्रत्याशी थे, लेकिन सभी निर्वाचित पार्षदों ने एकजुट होकर सर्वसम्मति से नूतन सिंह ठाकुर की जीत सुनिश्चित की है। यह निर्णय सभी को मान्य है।
/sootr/media/post_attachments/6f4f9072-6f6.jpg)
यह खबर भी पढ़ें... CGPSC Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में निकली नई सरकारी नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
नूतन ठाकुर ने की थी बगावत
दरअसल, कोरबा नगर निगम में बीजेपी के मेयर की जीत हुई थी। सभापति के चुनाव के लिए बीजेपी ने हितानंद अग्रवाल को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था। हितानंद अग्रवाल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नूनत ठाकुर ने बगावत कर नामांकन दाखिल किया था। इस नगर निगम में बीजेपी के 45 पार्षदों को जीत मिली थी। इसके बाद भी नूतन ठाकुर ने 33 वोट हासिल कर सभापति का चुनाव जीत लिया था। बीजेपी उम्मीदवार को केवल 18 वोट मिले थे।
यह खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ सरकार ने ढिल्लो को हेलीकॉप्टर किराए के 200 करोड़ रुपए दिए
पार्टी से किया था निष्कासित
/sootr/media/post_attachments/b52faba6-115.jpg)
नूतन ठाकुर की बगावत के बाद पार्टी ने एक्शन लेते हुए नूतन ठाकुर को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इस घटना के बाद बीजेपी का मतभेद खुलकर सामने आया था। इस मामले में अब पार्टी ने एक्शन लिया है।
यह खबर भी पढ़ें... वित्त मंत्री ने अपनी कलम से लिखे छत्तीसगढ़ के भविष्य के 100 पन्ने
यह खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों की पढ़ाई लिखाई सुधारेंगे 27 एनजीओ