लोकसभा चुनाव 2024 में भले ही बीजेपी ने एमपी की सभी 29 सीटों पर अपना परचम लहराया हो। लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार सांसदों से फीडबैक भी ले रही है।
इसी बीच क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने सांसदों के साथ वन टू वन मीटिंग की। जामवाल ने सांसदों से उनके चुनाव को लेकर फीडबैक भी लिया।
जामवाल ने पूछा कि जीत में कौन से फैक्टर मददगार रहे और क्या चुनौतियां आईं। चुनाव के दौरान कौन से ऐसे प्रमुख पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि थे जो सक्रिय नहीं रहे।
जामवाल ने चुनाव में प्रबंधन पर लिया फीडबैक
क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने सभी सांसदों को वन टू वन बुलाया और संगठन और प्रबंधन के विषय में बात की। इस दौरान केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से खुलेंगे PM एक्सीलेंस कॉलेज, बेस्ट फैकल्टी पढ़ाएगी
जामवाल ने कहा कि हमारे सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने एकजुटता से काम किया।जिससे हम पिछला रिकॉर्ड तोड़ पाए।
सक्रियता और निष्क्रियता दोनों की रिपोर्ट अहम
जामवाल मप्र के चुनाव की पूरी डिटेल रिपोर्ट बनाकर दिल्ली भेजेंगे। आगामी समय में होने वाली संगठन और सरकार की नियुक्तियों में यह फीडबैक रिपोर्ट अहम होगी। पद लेकर पार्टी का चुनाव में काम ना करने वाले नेताओं को जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है। बीजेपी अजय जामवाल छ्त्तीसगढ़
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें