सरकारी नौकरी के लालच में भाई-बहन हो गए बर्बाद,शातिर ने लूटा लाखों रुपए

सरकारी नौकरी का लालच देकर एक शातिर ने भाई-बहन को ही लूट लिया। आरोपी ने दोनों को सरकारी नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद लाखों रुपए लूट लिए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Brother sister greed government job cunning man looted rupees lakhsBrother sister greed government job cunning man looted rupees lakhs
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिलासपुर से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी का लालच देकर एक शातिर ने भाई-बहन को ही लूट लिया। आरोपी ने दोनों को सरकारी नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद लाखों रुपए लूट लिए।

दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहम्मद शब्बीर की बहन रूही बेगम और भाई मोहम्मद आफताब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उनके परिचित राधेश्याम श्रीवास को इसकी जानकारी थी। वर्ष 2016 में राधेश्याम ने परिवार को भरोसा दिलाया कि प्रकाश सोनवानी उसकी पहचान का है। 

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : छत्तीसगढ़ का 25वां बजट... यहां देखें LIVE


खुद को मंत्री का पीए बताता था शातिर

प्रकाश खुद को तत्कालीन मंत्री का पीए बताता था। उसने कहा कि मंत्री कोटे से छात्रावास अधीक्षक पद की चार सीटें हैं। पैसे देने पर दोनों भाई-बहन का चयन हो जाएगा। राधेश्याम पर भरोसा कर परिवार ने अलग-अलग दिनों में कुल 11 लाख रुपए दिए।

ये खबर भी पढ़िए...सौतेले पिता ने 15 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म... मायके गई थी मां

कुछ रकम राधेश्याम को नगद दी गई। कुछ प्रकाश को नगद दिए। कुछ उसके बैंक खाते में जमा कराई गई। जब रिजल्ट आया तो दोनों का चयन नहीं हुआ। परिवार ने राधेश्याम से संपर्क किया तो उसने टालमटोल शुरू कर दी। प्रकाश भी गायब हो गया। तब परिवार को ठगी का अहसास हुआ। 

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ के मांदागिरी में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2-3 नक्सलियों के घायल होने की आशंका

शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने राधेश्याम और प्रकाश के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया। जांच के बाद चार्जशीट कोर्ट में पेश की। राधेश्याम ने 6 लाख वापस कर समझौता कर लिया। इस पर उसके खिलाफ मामला खत्म हो गया। कोर्ट ने प्रकाश को दोषी पाया। 3 साल सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई। शासन की ओर से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पूजा अग्रवाल ने पैरवी की।

ये खबर भी पढ़िए...वित्त मंत्री ने अपनी कलम से लिखे छत्तीसगढ़ के भविष्य के 100 पन्ने

सरकारी नौकरी crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news Chhattisgarh Fraud Case CG Fraud Case crime news today