हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु के अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर, निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई शुरू

छत्तीसगढ़ में सूदखोरी और आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात तोमर बंधुओं के अवैध साम्राज्य पर आज, 27 जुलाई 2025 को बड़ा एक्शन लिया गया। नगर निगम के अमले ने भाठागांव स्थित तोमर बंधुओं के उस ऑफिस को बुलडोजर से ढहाना शुरू कर दिया है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
joint action against the illegal empire of history-sheeter Tomar brothers the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूदखोरी और आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात तोमर बंधुओं के अवैध किले को ढहाने की कार्रवाई आज, 27 जुलाई 2025 को शुरू हो गई है। नगर निगम का अमला भाठागांव स्थित ऑफिस को बुलडोजर से जमींदोज करने के लिए पहुंचा, जिसे बिना नक्शे और अनधिकृत रूप से बनाया गया था। इस कार्रवाई को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है। हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर पिछले दो महीनों से फरार हैं, जिसके चलते पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... तोमर को देर रात निगम का नोटिस, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

तोमर बंधुओं की अवैध संपत्ति पर शिकंजा

 दोनों का भाठागांव स्थित ऑफिस सूदखोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों का केंद्र माना जाता था। नगर निगम ने इस निर्माण को अवैध घोषित करते हुए इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया। इस कार्रवाई को न केवल अवैध निर्माण के खिलाफ कदम माना जा रहा है, बल्कि यह इनके आपराधिक नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। मौके पर मौजूद पुलिस बल यह सुनिश्चित कर रहा है कि कार्रवाई के दौरान कोई व्यवधान न हो।

ये खबर भी पढ़ें... तोमर की फाइनेंस कंपनी की आड़ में सूदखोरी का काला खेल बेनकाब

जगुआर कार जब्ती, भिलाई निवासी की दर्दनाक कहानी

पिछले सप्ताह पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान भावना ने कई अहम खुलासे किए, जिसमें तोमर बंधुओं की अवैध संपत्तियों की जानकारी शामिल थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक लग्जरी जगुआर कार बरामद की, जो भिलाई निवासी मनोज कुमार वर्मा की थी। मनोज ने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने तोमर बंधुओं से 3 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसके बदले उनकी कार गिरवी रख ली गई थी। कर्ज चुकाने के लिए मनोज 8 लाख रुपये चुका चुके थे, लेकिन इसके बावजूद तोमर बंधु उनकी कार वापस नहीं कर रहे थे। इस जब्ती के बाद मनोज मौके पर पहुंचे और अपनी आपबीती पुलिस को बताई।

ये खबर भी पढ़ें... तोमर ने 200 करोड़ रुपए का किया बैंक फ्रॉड, खुल रहा काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा

वीरेंद्र तोमर की पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

पिछले महीने पुलिस ने दोनों के आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की थी। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा को एक्सटॉर्शन, कर्जा एक्ट, और एक यूट्यूबर व उसके कैमरामैन को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही, दिल्ली की संगीता सिंह, जो अपने आप को करणी सेना महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बताती है, और मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी प्रभंजन सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। ये दोनों उसके सहयोगी बताए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... तोमर का पता बताओ और 5,000 रुपये का इनाम पाओ

यूट्यूबर और कैमरामैन पर हमला

मामला तब और गंभीर हुआ जब माना निवासी यूट्यूबर गायत्री सिंह ने वीरेंद्र तोमर के घर के बाहर शूटिंग के दौरान मारपीट और बंधक बनाए जाने की शिकायत दर्ज की। गायत्री ने बताया कि वह अपने कैमरामैन के साथ वीरेंद्र के घर के बाहर शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान संगीता सिंह और प्रभंजन सिंह ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू की, कैमरा तोड़ दिया, और मारपीट की। इसके बाद वीरेंद्र की पत्नी शुभ्रा सिंह घर से बाहर निकली और तीनों ने मिलकर गायत्री और उनके कैमरामैन को घर के अंदर ले जाकर बंधक बना लिया, जहां उनकी पिटाई की गई। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

तोमर बंधुओं का आपराधिक इतिहास

तोमर बंधु रोहित और वीरेंद्र लंबे समय से रायपुर में सूदखोरी, अवैध उगाही, और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, और इनका भाठागांव स्थित ऑफिस इन गतिविधियों का मुख्य केंद्र माना जाता था। पुलिस और प्रशासन की यह संयुक्त कार्रवाई न केवल उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की दिशा में है, बल्कि उनके आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने की भी कोशिश है।

प्रशासन और पुलिस की सख्ती

नगर निगम और पुलिस की इस कार्रवाई को रायपुर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है। भारी पुलिस बल की तैनाती और बुलडोजर की मौजूदगी यह दर्शाती है कि प्रशासन इस मामले में कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। साथ ही, फरार दोनों भाइयों तलाश के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

पीड़ितों और जनता के लिए राहत 

दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई उन पीड़ितों के लिए राहत की खबर है, जो उनकी सूदखोरी और उगाही का शिकार हुए हैं। मनोज वर्मा जैसे कई लोग, जिन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान किया, अब न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही, यूट्यूबर गायत्री सिंह के साथ हुई घटना ने इस बात को उजागर किया है कि तोमर बंधुओं का आतंक कितना व्यापक था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

तोमर बंधुओं के कारनामे | तोमर बंधु अवैध निर्माण | रायपुर बुलडोजर कार्रवाई | सूदखोरी रायपुर | आपराधिक गतिविधियां रायपुर

तोमर बंधुओं के कारनामे तोमर बंधु तोमर बंधु अवैध निर्माण रायपुर बुलडोजर कार्रवाई सूदखोरी रायपुर आपराधिक गतिविधियां रायपुर