CG Bank Holidays : अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें डेट्स...

CG Bank October Holidays : अक्टूबर महीने में लगातार त्योहारों के होने से बैंक छुट्टियों की भरमार रहगी। इसका असर छत्तीसगढ़ समेत देशभर में रहेगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CG Bank Holidays Banks remain closed 11 days October
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Bank October Holidays : अक्टूबर महीने में लगातार त्योहारों के होने से बैंक छुट्टियों की भरमार रहगी। इसका असर छत्तीसगढ़ समेत देशभर में रहेगा। त्योहारों के समय सभी बंद रहेंगे।  दरअसल, अक्टूबर महीने में नवरात्रि से लेकर दिवाली तक कई बड़े त्यौहार मनाए जाएंगे। इसके चलते कुल 11 दिनों तक बैंक बन रहेंगे। बता दें कि छुट्टियों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हॉलिडे लिस्ट जारी किया गया है। 

बैक टू बैक रहेंगे त्यौहार

हॉलिडे लिस्ट में छुट्टियों की शुरुआत 2 अक्टूबर गांधी जयंती से की गई है। इसके बाद नवरात्रि, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस और दीपावली जैसे लगातार प्रमुख त्योहारों के होने से बैंक बन रहेंगी।  इसके अलावा बैंक के हर दूसरे व चौथे शनिवार और चार रविवार की छुट्टियां भी रहेंगी। कई शहरों व अलग-अलग राज्यों में स्थानीय पर्व के आधार पर बैंक बद रहेंगे। ऐसे में आप अपने बैंक का काम जल्दी निपटा लें। अक्टूबर महीने में जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट.... 

ये खबर भी पढ़िए... स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चे ने बोला 'जय श्री राम' तो टीचर ने दी सजा... ABVP ने गेट में जड़ दिया ताला


11 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक


  • - 3 अक्टूबर (गुरुवार)- को शारदीय नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
    - 2 अक्टूबर (बुधवार)- महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
    - 6 अक्टूबर (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक हॉलिडे है।
    - 10 अक्टूबर (गुरुवार)- महासप्तमी के मौके पर बैंक की छुट्टी रहेगी।
    - 11 अक्टूबर (शुक्रवार)- महानवमी के मौके पर बैंक हॉलिडे रहेगा।
    - 12 अक्टूबर (शनिवार)- दशहरा और दूसरा शनिवार
    - 13 अक्टूबर (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।
    - 17 अक्टूबर (गुरुवार)- वाल्मिकी जयंती के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
    - 20 अक्टूबर (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक में काम नहीं होगा।
    - 27 अक्टूबर (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।
    - 31 अक्टूबर (गुरुवार)- नरक चतुर्दशी और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर बैंक अवकाश रहेगा।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh News News cg news in hindi chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक Chhattisgarh Bank October Holidays dates Chhattisgarh Bank October Holidays CG Bank October Holidays cg news hindi cg news update Chhattisgarh news today CG News cg news today Chhattisgarh News