/sootr/media/media_files/2025/12/24/cg-bjp-government-2-years-job-placement-achievements-employment-minister-2025-12-24-18-07-05.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार को 2 साल हो गए हैं। मंत्री अपने-अपने विभाग की उपलब्धियां बता रहे हैं। रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने अपने विभाग की उपलब्धि बताते हुए द सूत्र की खबर पर मुहर लगा दी। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में रोजगार के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।
इसमें साल 2024-25 में आयोजित 311 प्लेसमेंट कैंप की संख्या और चयनित आवेदकों की संख्या 5314 रही इसी प्रकार वर्ष 2025-26 में आयोजित 245 प्लेसमेंट कैंप की संख्या और चयनित आवेदकों की संख्या 4149 रही। यानी 2 साल में कुल 9 हज़ार लोगों को रोजगार दिया गया।
यही खबर द सूत्र ने एक दिन पहले प्रमुखता से दिखाई थी। अब सवाल यही उठता है कि 11 लाख बेरोजगारों में से 2 साल में 9 हज़ार को रोजगार दिया, तो ये कैसी उपलब्धि है।
ये बताई अन्य उपलब्धियां :
- तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत 29 इंजीनियरिंग महाविद्यालय तथा 53 पॉलिटेक्निक संस्थाए एवं 101 फार्मेसी संस्थाए संचालित है। जिनमे इंजीनियरिंग संस्थानों में स्नातक स्तर के 30 पाठ्यक्रम, स्नातकोत्तर स्तर पर 36 तथा पॉलिटेक्निक संस्थाओं में डिप्लोमा स्तर के 21 त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम संचालित है।
जिसमे लगभग 60 हजार छात्र-छात्राए अध्ययनरत है । विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
ये खबरें भी पढ़ें...
साय सरकार के दो साल पूरे: दीपक बैज ने साधा निशाना, बोले- झूठ बोलकर सत्ता हासिल की, जनाधार खत्म
- 04 छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई है एवं जल्द ही रायपुर बिलासपुर तथा दुर्ग में छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की जावेगी।
- i-Hub गुजरात के साथ MoU किया गया एवं शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर में i-Hub की स्थापना की।
- रोजगार उपलब्ध कराने Apanatech. pvt.Ltd. के साथ विभाग द्वारा MoU हस्ताक्षर किया गया है तथा छात्र/छात्राओं को रोजगार मूलक प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने हेतु CSRBOX.pvt.ltd के साथ विभाग द्वारा MoU इस्ताक्षर किया गया है
- Startup एवं Innovation के प्रोजेक्ट को उद्योग में उपयोग किये जाने के लिए CII एवं YI समूह से विभाग द्वारा द्वारा MoUहस्ताक्षर किया गया है।
- जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2 लाख तक है उन्हें 4 लाख तक की शिक्षा ऋण में बैंकों द्वारा ली जाने वाली व्याज दर में विद्यार्थियों को व्याज अनुदान ।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0*
वित्तीय वर्ष 24-25 में 3326 युवाओं का प्रशिक्षण (1504 महिला तथा 1822 पुरुष)
पी. एम. विश्वकर्मा*
लाईवलीहुड 12,952 कॉलेज में हितग्राही प्रशिक्षित
पीएम-जनमन*
चिन्हांकित PVTG युवाओ में से 726 युवा प्रशिक्षित
नल जल पित्रा कार्यक्रम
484 युवा प्रशिक्षित एवं 1002 प्रशिक्षण
ये खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, एक झटके में शिक्षकों के 30,694 पद समाप्त
राज्य शासन की योजनाओं में प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में दिसम्बर 2023 से दिसम्बर 2025 तक कुल 21053 युवाओं का प्रशिक्षण किसने 14109 - प्रशिक्षित एवं 6944 - प्रशिक्षणरत, प्रशिक्षित 14109 युवाओ में से 10089 युवा नियोजित।
नियद नेल्लानार योजना के तहत 587 हितग्राही प्रशिक्षित।
627 आत्मसमर्पित युवा प्रशिक्षित एवं 453 प्रशिक्षणरत्
बस्तर संभाग में युवाओ के कौशल प्रशिक्षण हेतु विशेष प्रयास
बस्तर संभाग के प्रत्येक विकासखंड में स्किल डेवलपमेंट सेंटर (SDC) स्थापित करने के लिए वित्तीय वर्ष 20:25-26 में राशि रू. 400 लाख प्रावधानित ।
- LWE क्षेत्र के लाइवलीहुड कॉलेज में आवासीय प्रशिक्षण की सुविधा हेतु नवीन मद में राशि रू. 1000 लाख प्रावधानित
- जिला नारायणपुर में 50 सीटर बालक छात्रावास निर्माण हेतु राशि रु 100 लाख स्वीकृत।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us