/sootr/media/media_files/2025/12/04/cg-congress-dipak-baij-targets-sai-government-two-years-performance-2025-12-04-16-09-28.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर तीखे सवाल उठाए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए पीसीसी चीफ बैज ने बीजेपी पर झूठ बोलकर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया और दावा किया कि अगर आज चुनाव हों तो बीजेपी का जनाधार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
बैज ने युवाओं को नौकरी, किसानों के रकबे में कटौती, महतारी वंदन योजना की विसंगतियों और संविदाकर्मियों के नियमितीकरण जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरा।
मुख्य मुद्दे जिन पर बैज ने सरकार को घेरा:
रोजगार और किसान धोखा
दीपक बैज ने सरकार से सीधा सवाल किया कि इन दो सालों में कितने युवाओं को नौकरी मिली? उन्होंने कहा कि किसानों के रकबे में कटौती की गई है और वादों के विपरीत किसानों के साथ धोखा किया गया है।
महतारी वंदन योजना में कटौती
बैज ने आरोप लगाया कि सरकार ने 5 लाख महिलाओं के नाम महतारी वंदन योजना की सूची से काट दिए हैं, जिससे बड़ी संख्या में महिलाएं लाभ से वंचित रह गईं।
संविदाकर्मी और नियमितीकरण
उन्होंने कहा कि सरकार ने संविदा कर्मियों का नियमितीकरण नहीं किया है, जिसके कारण कर्मचारी लगातार आंदोलनरत हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
SIR को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल,बीजेपी पर भी साधा निशाना
छत्तीसगढ़ में SIR की डेडलाइन बढ़ाने की मांग, PCC चीफ दीपक बैज बोले- परेशान हैं BLO..
बिजली बिल हाफ योजना पर पलटवार
साय कैबिनेट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक बैज ने बिजली बिल हॉफ योजना में कटौती का विरोध किया। 200 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ सिर्फ एक साल के लिए, साथ ही शर्तें लागू कि 400 यूनिट से अधिक खपत पर लाभ नहीं मिलेगा। बैज ने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार में 400 यूनिट तक हॉफ का फायदा मिलता था। उन्होंने 400 यूनिट तक हाफ योजना बहाल करने की मांग की।
SIR और पलायन की चिंता
स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) पर चिंता व्यक्त करते हुए बैज ने कहा कि SIR अभी तक पूरा नहीं हुआ है और स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने आशंका जताई कि SIR में 22 लाख मतदाताओं की जानकारी नहीं है, जिसका मतलब है कि वे सूची से बाहर हो सकते हैं। बैज ने पूछा कि पलायन कर चुके छत्तीसगढ़ के अनेक मजदूर दूसरे राज्यों में हैं, वे SIR से बाहर तो नहीं हुए? उन्होंने चुनाव आयोग से 3 महीने का समय देने की मांग की।
ये खबरें भी पढ़ें...
210 नक्सलियों के सरेंडर पर PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा सवाल, सरकार से पूछा- क्या सभी नक्सली असली हैं?.
कोल माइंस और आदिवासी उत्पीड़न
कोल माइंस को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प मामले पर उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। सरकार अपने चहेते उद्योगपतियों को कोल माइंस दे रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है और हठधर्मिता से तनाव बढ़ रहा है। मनेंद्रगढ़ के रतनपुर पंचायत में बैगा परिवारों के घर तोड़े गए, जबकि ये आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं और उनके पास वन अधिकार पट्टा भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री के करीबी का मकान बचा लिया गया। कांग्रेस इस पर जल्द जिलास्तरीय प्रदर्शन करेगी।
ब्लैक मनी को सफेद करने का प्रयास
जमीन की गाइडलाइन दर बढ़ाने के राज्य सरकार के निर्णय पर बैज ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह फैसला ब्लैक मनी को सफेद करने का प्रयास है, जो पिछले दो सालों में जुटाई गई है। इससे मजदूर, किसान और गरीब के लिए जमीन खरीदना असंभव हो जाएगा। उन्होंने बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता ही इसका विरोध कर रहे हैं, तो सरकार को यह निर्णय तत्काल वापस लेना चाहिए। कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रदेश में बड़े आंदोलन की तैयारी में है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us