छत्तीसगढ़ में SIR पर बवाल: सांसद बृजमोहन ने कहा- रायपुर में 1 लाख फर्जी वोटर, बैज बोले- अपनी ही पोल खोल रही भाजपा

छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची में चल रहे SIR ने राजनीति में बवंडर मचा दिया है। भाजपा जहां एक लाख फर्जी वोटर हटाने की बात कर रही है, वहीं कांग्रेस कह रही है—“भाजपा खुद अपनी पोल खोल रही है।”

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh-sir-voter-list-bjp-congress-clash the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया ने सियासत गरमा दी है। मतदाता सूची की इस सफाई को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस में जमकर बयानबाजी चल रही है। एक तरफ भाजपा इसे “लोकतंत्र की सफाई” बता रही है, तो वहीं कांग्रेस इसे “जनता के नामों की कटौती की साजिश” करार दे रही है। इसी बीच रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई।

बृजमोहन अग्रवाल बोले- रायपुर में 1 लाख फर्जी वोटर

रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यदि SIR प्रक्रिया ईमानदारी से हुई, तो रायपुर में एक लाख फर्जी वोटर हटेंगे। उन्होंने बताया- “कई लोग गांव लौट गए हैं, कुछ का निधन हो चुका है, और कई लोगों के पते बदल गए हैं। ऐसे नाम हटेंगे और नए मतदान केंद्र बनेंगे।” उन्होंने इसे “लोकतंत्र की सफाई” की प्रक्रिया बताया और कहा कि इससे मतदान प्रणाली और पारदर्शी बनेगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में SIR: आज से हर घर पहुंचेंगे BLO, वोटर लिस्ट की होगी विशेष जांच, इस दिन जारी होगी फाइनल लिस्ट

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में SIR पर सवाल, कांग्रेस बोली कहां से आए 60 लाख वोटर, बीजेपी ने कहा घुसपैठिए ही कांग्रेस के मतदाता

दीपक बैज का पलटवार- 'भाजपा ने खुद कबूल की गड़बड़ी’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, “बृजमोहन जी ने खुद स्वीकार किया कि रायपुर में एक लाख फर्जी वोटर हैं, यही तो हम सालों से कह रहे थे।”

बैज ने घोषणा की- “कांग्रेस 400 टीमें बना रही है, हर जिले में SIR मॉनिटरिंग सेल तैयार होगा। एक महीने की समय सीमा काफी नहीं है, हम आयोग और हाईकमान से समय बढ़ाने की मांग करेंगे।”

निर्वाचन आयोग ने की नागरिकों से अपील

राज्य निर्वाचन आयुक्त यशवंत कुमार ने नागरिकों से अपील की - “15 दिसंबर तक BLO से मिलकर अपना नाम और पता जांचें। फॉर्म 6, 7 और 8 ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करें।” उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1950 पर 24×7 सहायता उपलब्ध है।

आंकड़ों की जंग- कितने जुड़ेंगे, कितने कटेंगे

2024 की मतदाता सूची के अनुसार रायपुर अर्बन में 22.40 लाख मतदाता दर्ज हैं। SIR प्रक्रिया के दौरान 1.80 लाख नए नाम जुड़ने और 1.10 लाख नाम हटने का अनुमान है। राज्यभर में 42,000 BLO घर-घर जाकर नाम और पता सत्यापित कर रहे हैं।

कांग्रेस की चिंताएं- समय और संसाधन की कमी

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि BLO को केवल एक महीने का समय मिला है, जबकि न तो पर्याप्त फॉर्म हैं और न ही सही ट्रेनिंग। उन्होंने कहा कि नवंबर में किसान धान की कटाई और खरीदी में व्यस्त रहेंगे, जिससे सत्यापन मुश्किल होगा। उन्होंने अबूझमाड़ जैसे इलाकों में SIR प्रक्रिया को लगभग असंभव बताया और समय सीमा बढ़ाने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें... 28 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में SIR सर्वे की शुरुआत, घर-घर जाएगी टीम, वोटर लिस्ट की होगी सटीकता की जांच

ये खबर भी पढ़ें... बिहार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में SIR की तैयारी? मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सियासी घमासान

अन्य राजनीतिक मुद्दों पर भी बोले दीपक बैज

बिलासपुर रेल हादसा- मुआवजे की मांग
दीपक बैज ने हालिया रेल दुर्घटना को रेलवे की लापरवाही बताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए और घायलों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की।

एग्रीस्टेक पोर्टल को बताया ‘फेल’
उन्होंने कहा कि लाखों किसान पंजीकरण से वंचित हैं। कांग्रेस ने मांग की कि पोर्टल बंद कर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए।

सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल
बैज ने कहा कि धान खरीदी से पहले हड़ताल खत्म न हुई तो खरीदी प्रभावित होगी। उन्होंने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की।

बिहार चुनाव पर बयान
बैज ने दावा किया कि बिहार में जनता बदलाव के मूड में है और INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन Raipur पीसीसी चीफ दीपक बैज रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ में SIR
Advertisment