छत्तीसगढ़ पहुंचा वोट चोरी का मुद्दा, अब दीपक बैज ने किया बम फोड़ने का दावा

रायपुर :  देशभर में वोट चोरी को लेकर कांग्रेस लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है। वोट न्याय यात्रा के जरिए पार्टी बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में इस मुद्दे को उठा चुकी है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
cg-congress-alleges-vote-theft-deepak-baij-expose-election-fraud
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर :  देशभर में वोट चोरी को लेकर कांग्रेस लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है। वोट न्याय यात्रा के जरिए पार्टी बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में इस मुद्दे को उठा चुकी है। अब प्रदेश कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भी चुनावी धांधली का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने वोट चोरी का बम फोड़ने का दावा किया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में वोट चोरी पर गरमाई सियासत,अरुण साव का तीखा हमला,दीपक बैज ने किया पलटवार

दीपक बैज फोड़ेंगे बम : 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी हुई है। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस के पास इस संबंध में कई तथ्य हैं, जिन्हें बहुत जल्द सार्वजनिक किया जाएगा। बैज ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से इस तरह की गड़बड़ियां हुईं, और इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला है।

ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री का कांग्रेस पर हमला, देश में सबसे पहले की थी वोट चोरी

छत्तीसगढ़ में भी गरमाया मामला :

बैज ने दावा किया कि जैसे बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा में धांधली के मामले सामने आए हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी कई विसंगतियां सामने आई हैं। कांग्रेस ने सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से 2023 विधानसभा चुनाव के वोटर लिस्ट समेत मतदान के आंकड़े मांगे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... राहुल गांधी का दावा : ‘वोट चोरी’ के खिलाफ लाएंगे हाइड्रोजन बम, रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गैरजिम्मेदार

छत्तीसगढ़ में वोट चोरी | वोट चोरी विवाद | CG News

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News वोट चोरी विवाद छत्तीसगढ़ में वोट चोरी वोट चोरी दीपक बैज