/sootr/media/media_files/2025/09/02/cg-congress-alleges-vote-theft-deepak-baij-expose-election-fraud-2025-09-02-19-10-44.jpg)
रायपुर : देशभर में वोट चोरी को लेकर कांग्रेस लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है। वोट न्याय यात्रा के जरिए पार्टी बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में इस मुद्दे को उठा चुकी है। अब प्रदेश कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भी चुनावी धांधली का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने वोट चोरी का बम फोड़ने का दावा किया है।
दीपक बैज फोड़ेंगे बम :
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी हुई है। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस के पास इस संबंध में कई तथ्य हैं, जिन्हें बहुत जल्द सार्वजनिक किया जाएगा। बैज ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से इस तरह की गड़बड़ियां हुईं, और इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला है।
छत्तीसगढ़ में भी गरमाया मामला :
बैज ने दावा किया कि जैसे बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा में धांधली के मामले सामने आए हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी कई विसंगतियां सामने आई हैं। कांग्रेस ने सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से 2023 विधानसभा चुनाव के वोटर लिस्ट समेत मतदान के आंकड़े मांगे हैं।
छत्तीसगढ़ में वोट चोरी | वोट चोरी विवाद | CG News
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧