छत्तीसगढ़ में वोट चोरी पर गरमाई सियासत,अरुण साव का तीखा हमला,दीपक बैज ने किया पलटवार

छत्तीसगढ़ में वोट चोरी को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं। कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों को मतदाता सूची की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है, तो वहीं भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर भाजपा समर्थकों के नाम हटाने का आरोप लगाया है।

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
chhattisgarh-vote-theft-controversy-congress-vs-bjp the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देशभर में चल रही वोट चोरी की बहस अब छत्तीसगढ़ में भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी विधानसभाओं की वोटर लिस्ट की जांच करें। रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) को सौंपें। कांग्रेस के इस कदम के बाद बीजेपी ने पलटवार शुरू कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... दीपक बैज का BJP को तंज, बोले- सरकार कारोबारियों से ले रही कमीशन

बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “पेटी चोरी करने वाली पार्टी के नेता अब वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। यह लोकतंत्र का अपमान है।” उन्होंने कांग्रेस के इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जनता कांग्रेस की सच्चाई को जानती है।

कांग्रेस का पलटवार: 'छुटभैया नेता न दें जवाब'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अरुण साव के बयान को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के सवालों का जवाब पीएम और गृह मंत्री को देना चाहिए, लेकिन छुटभैये नेता जवाब दे रहे हैं।” बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रही है।

ये खबर भी पढ़ें... दीपक बैज के घर की जासूसी करा रही सरकार, कांग्रेस नेताओं ने लगाया आरोप

मंत्री रामविचार नेताम का गंभीर आरोप

वहीं, राज्य के मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर एक और गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर बीजेपी समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटवाए हैं। नेताम ने आरोप लगाया कि “कांग्रेस ने कामेश्वरनगर, धौली, कुसमराई, झारा, समरवा और त्रिशूली गांव के वोटरों की सूची से बीजेपी समर्थकों के नाम विलोपित करा दिए हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में रोहिंग्या के नाम तक जोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है।

ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाले में कांग्रेस ने कवासी लखमा को बनाया बलि का बकरा...डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ में वोट चोरी विवाद क्या है?

  1. कांग्रेस का आरोप – कांग्रेस ने दावा किया है कि वोट चोरी की साजिश हो रही है और इसके लिए सभी जिला अध्यक्षों को मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) की जांच कर रिपोर्ट पार्टी ऑफिस में जमा करने का आदेश दिया गया है।

  2. भाजपा का पलटवार – उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “पेटी चोरी” करने वाली पार्टी अब वोट चोरी की बात कर रही है। इसे उन्होंने लोकतंत्र का अपमान बताया।

  3. सियासी बयानबाजी – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा नेता और डिप्टी सीएम अरुण साव को “छुटभैया नेता” कहा और केंद्र के बड़े नेताओं से जवाब मांगने की बात कही।

  4. नाम विलोपित करने का आरोप – भाजपा मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जानबूझकर बीजेपी समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटवा रही है।

  5. रोहिंग्या का नाम जोड़ने का दावा – नेताम ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में रोहिंग्या जैसे बाहरी लोगों का नाम जोड़ा है और कई गांवों के उदाहरण देकर यह दावा किया।

ये खबर भी पढ़ें... मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ PMO तक भेजी गईं 90 फर्जी शिकायतें,तीन संदिग्ध हिरासत में

सियासी माहौल गरमाया

कांग्रेस जहां लगातार वोट चोरी के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रही है, वहीं बीजेपी इन आरोपों को कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति बता रही है। दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग से सियासी माहौल और गरमा गया है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा को प्रभावित कर सकता है।

CG Vote theft controversy

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG Vote theft controversy वोट चोरी विवाद छत्तीसगढ़ में वोट चोरी अरुण साव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज