/sootr/media/media_files/2025/08/27/chhattisgarh-vote-theft-controversy-congress-vs-bjp-the-sootr-2025-08-27-17-38-17.jpg)
देशभर में चल रही वोट चोरी की बहस अब छत्तीसगढ़ में भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी विधानसभाओं की वोटर लिस्ट की जांच करें। रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) को सौंपें। कांग्रेस के इस कदम के बाद बीजेपी ने पलटवार शुरू कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... दीपक बैज का BJP को तंज, बोले- सरकार कारोबारियों से ले रही कमीशन
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “पेटी चोरी करने वाली पार्टी के नेता अब वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। यह लोकतंत्र का अपमान है।” उन्होंने कांग्रेस के इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जनता कांग्रेस की सच्चाई को जानती है।
कांग्रेस का पलटवार: 'छुटभैया नेता न दें जवाब'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अरुण साव के बयान को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के सवालों का जवाब पीएम और गृह मंत्री को देना चाहिए, लेकिन छुटभैये नेता जवाब दे रहे हैं।” बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रही है।
ये खबर भी पढ़ें... दीपक बैज के घर की जासूसी करा रही सरकार, कांग्रेस नेताओं ने लगाया आरोप
मंत्री रामविचार नेताम का गंभीर आरोप
वहीं, राज्य के मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर एक और गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर बीजेपी समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटवाए हैं। नेताम ने आरोप लगाया कि “कांग्रेस ने कामेश्वरनगर, धौली, कुसमराई, झारा, समरवा और त्रिशूली गांव के वोटरों की सूची से बीजेपी समर्थकों के नाम विलोपित करा दिए हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में रोहिंग्या के नाम तक जोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है।
छत्तीसगढ़ में वोट चोरी विवाद क्या है?
|
सियासी माहौल गरमाया
कांग्रेस जहां लगातार वोट चोरी के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रही है, वहीं बीजेपी इन आरोपों को कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति बता रही है। दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग से सियासी माहौल और गरमा गया है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा को प्रभावित कर सकता है।
CG Vote theft controversy
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧