/sootr/media/media_files/2025/07/09/cg-covid-case-kanker-first-corona-death-the-sootr-2025-07-09-16-10-01.jpg)
CG Covid Death Case: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 8 जुलाई की रात कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई, जो कि जिले में इस वर्ष की पहली कोरोना मौत मानी जा रही है। मृतक की पहचान मनोज कुमार भुआर्य के रूप में हुई है, जो कोंडागांव जिले के फरसगांव का निवासी था।
मनोज पहले से ही क्रॉनिक लिवर डिजीज से पीड़ित था। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मरीज को रायपुर से कांकेर मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन यहां कोविड वार्ड न होने और समुचित इलाज की कमी के कारण मात्र एक घंटे के अंदर उसकी मौत हो गई।
तबीयत बिगड़ने से मौत तक की पूरी कहानी
5 जुलाई को रेफर:
मरीज को लीवर संबंधी बीमारी के चलते पहले कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। स्थिति बिगड़ने पर 5 जुलाई को उसे रायपुर के मेडिसाइन अस्पताल रेफर किया गया।
रायपुर में हुई कोरोना जांच:
रायपुर में इलाज के दौरान कोविड टेस्ट कराया गया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन महंगे इलाज का खर्च वहन न कर पाने के कारण परिजनों ने 7 जुलाई की रात 10 बजे उसे वापस कांकेर मेडिकल कॉलेज लाया।
कोविड वार्ड नहीं, कैदी वार्ड में शिफ्ट:
कांकेर में कोविड वार्ड न होने के चलते अस्पताल प्रशासन ने कैदी वार्ड को खाली कराया। मरीज को जैसे ही शिफ्ट किया जा रहा था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने रात 11:45 बजे उसकी मौत की पुष्टि की।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में कोविड से एक मरीज की मौत, हाई अलर्ट जारी
क्या था मौत का कारण?
मरीज को पहले महिला वार्ड में भर्ती किया गया था। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के बावजूद अस्पताल में कोविड के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था नहीं थी। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने शव वाहन के लिए डायल 1099 पर कई बार कॉल किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
अंततः स्टाफ की मदद से निजी नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस मंगाई गई, जो चार घंटे की देरी से रात 3:30 बजे पहुंची। सुबह 4 बजे शव को फरसगांव भेजा गया, जहां प्रशासन की निगरानी में कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।
ये खबर भी पढ़ें... Covid Cases In CG : छत्तीसगढ़ में बढ़े कोविड केस... राजधानी में मिले 10 नए पेशेंट
डॉक्टर्स और प्रशासन ने क्या कहा?
अस्पताल अधीक्षक डॉ. विमल भगत ने पुष्टि की कि मरीज को रायपुर के वेंटिलेटर से हटाकर कांकेर लाया गया था क्योंकि परिवार अधिक खर्च नहीं उठा पा रहा था।
डॉ. देवेंद्र भोयर, ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि मरीज को कोविड के साथ लिवर की पुरानी बीमारी भी थी। उसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, और पूरे वार्ड को सैनिटाइज किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... राजनांदगांव में कोरोना का बढ़ता खतरा, 20 दिनों में तीन मौतें
प्रदेश में कोविड की स्थिति
नए केस: 2 (रायपुर – 1, राजनांदगांव – 1)
कुल एक्टिव केस: 11
अब तक ठीक हुए मरीज: 211
राजनांदगांव में पिछले 7 दिनों में दो मौतें हो चुकी हैं। कांकेर की यह 2025 की पहली मौत है।
बड़ा सवाल: मौत का जिम्मेदार कौन?
मनोज भुआर्य की मौत केवल एक मरीज की मौत नहीं है, यह स्वास्थ्य व्यवस्था की असल तस्वीर दिखाती है – जहां कोविड के पुराने अनुभवों के बावजूद अस्पतालों में बुनियादी ढांचा नहीं सुधरा। एक ओर सरकार "कोविड अलर्ट" पर है, दूसरी ओर जिला अस्पतालों में कोविड वार्ड का न होना गम्भीर लापरवाही की ओर इशारा करता है।
कांकेर कोरोना मरीज की मौत | छत्तीसगढ़ में कोरोना | छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत | CG कोरोना अपडेट | CG Corona Update | cg corona case | Kanker corona patient died
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧