/sootr/media/media_files/2025/06/16/nTOo31ChpPGbHmVkoz32.jpg)
भारतीय सेना ने आगामी सेना भर्ती के लिए आयोजित होने वाली ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) की तारीखों की घोषणा कर दी है। सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा 30 जून 2025 से 4 जुलाई 2025 और 7 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के पांच शहरों – बिलासपुर, रायपुर, भिलाई (दुर्ग), दुर्ग और जगदलपुर में प्रतिदिन तीन शिफ्टों में संपन्न होगी।
ये खबर भी पढ़ें... ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, जानें एप्लीकेशन प्रोसेस
दो प्रवेश पत्र और टाइपिंग टेस्ट
अग्निवीर क्लर्क/एस.के.टी. पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा, जो संबंधित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित किया जाएगा। इन उम्मीदवारों को दो अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
प्रवेश पत्र 16 जून से डाउनलोड करें
भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 16 जून 2025 से प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्र पहुंचे और प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
छत्तीसगढ़ में परीक्षा केंद्रों की सूची:
बिलासपुर:
चौकसी इंजीनियरिंग कॉलेज, मस्तुरी रोड, लाल खदान
डॉ. सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी, करगी रोड, कोटा
रायपुर:
ION डिजिटल ज़ोन, सरोना
भिलाई (दुर्ग):
पर्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, सिर्सकला
दुर्ग:
छत्रपति शिवाजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बालोद रोड
जगदलपुर:
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, धरमपुरा
ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती की चयन प्रक्रिया जारी, कौशल परीक्षा इस दिन
पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी होगी और चयन केवल योग्यता के आधार पर किया जाएगा। सेना ने अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की सख्त चेतावनी दी है।
सहायता के लिए संपर्क करें
किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, नया रायपुर (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप) के टेलीफोन नंबर 0771-2965212, 2965214 पर संपर्क कर सकते हैं।
CG job news | भारतीय सेना में भर्ती | छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी | Chhattisgarh Government Job Recruitment
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧