जब सनकी आशिक ने होम थिएटर को बनाया मौत का जाल... खैरागढ़ का सनसनीखेज पार्सल बम केस

khairagarh parcel bomb case: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक पार्सल बम कांड ने सनसनी फैला दी। होम थिएटर गिफ्ट में छिपाए गए विस्फोटक की खबर ने पूरे इलाके को दहला दिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-khairagarh-parcel-bomb-case the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Khairagarh Parcel Bomb case: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। जिले के गंडई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक खतरनाक पार्सल बम (Parcel Bomb Case) का पर्दाफाश किया है। आरोपी युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति की हत्या की नीयत से होम थिएटर स्पीकर में बम फिट करके गिफ्ट पैक में भेजा था। किस्मत अच्छी रही कि संदिग्ध हालात देखकर पार्सल समय रहते खुल गया और एक बड़ा हादसा टल गया।

ये खबर भी पढ़ें... खैरागढ़ में देखा गया दुर्लभ प्रवासी पक्षी ग्रेटर सैंड प्लोवर, 3 साल बाद लौटा

क्या है पार्सल बम मामला?

गंडई निवासी अफसार खान के घर पर एक पार्सल आया, जिसमें नया होम थिएटर बताया गया था। शुरुआत में यह सामान्य गिफ्ट जैसा लगा लेकिन पेशे से इलेक्ट्रिशियन अफसार को शक हुआ। स्पीकर असामान्य रूप से भारी था। पावर पिन टूटा हुआ नजर आया।

शक होने पर अफसार ने सावधानी से पार्सल खोला तो उसके होश उड़ गए। भीतर से जिलेटिन की छड़ें, तार और डिटोनेटर बरामद हुए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ये खबर भी पढ़ें... ये खबर भी पढ़ें... राजस्थान में मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, खाली कराया CMO

बम स्क्वॉड की बड़ी कार्रवाई

खबर मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। जांच में सामने आया कि यह आईईडी इस तरह तैयार किया गया था कि जैसे ही स्पीकर को बिजली से जोड़ा जाता, करंट सीधे डिटोनेटर तक पहुंचकर जोरदार धमाका करता। धमाके की स्थिति में स्पीकर का आवरण घातक छर्रों में बदल जाता।

khairagarh

फिल्मी अंदाज में रची गई साजिश

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड विनय वर्मा है। उसने इंटरनेट ट्यूटोरियल देखकर IED तैयार किया। उसका लक्ष्य था अपनी पूर्व प्रेमिका के पति अफसार खान की हत्या। योजना को अंजाम देने के लिए कई लोग शामिल थे।

इसमें किसी ने फाइनेंस दिया, किसी ने जिलेटिन सप्लाई की, और किसी ने फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो बनवाया।

7 आरोपी गिरफ्तार,अवैध नेटवर्क का खुलासा

पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने बताया- कि इस केस में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 60 जिलेटिन स्टिक और 2 डिटोनेटर बरामद हुए। आरोपियों में बम बनाने वाला, फाइनेंसर, सप्लायर, डिलीवरी में मददगार और फर्जी लोगो बनाने वाला भी शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें... राजस्थान में CMO को बम से उड़ाने की धमकी, फोन करने वाला झुंझुनूं से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Khairagarh-Parcel-Bomb-Case-2-750x536

पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ एक हत्या की साजिश को नाकाम करना नहीं था, बल्कि अवैध विस्फोटक आपूर्ति नेटवर्क का पर्दाफाश भी है। सभी आरोपियों पर हत्या की साजिश, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

टिफिन बम केस में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पुलिस के दावों को खारिज कर दो ग्रामीण बरी

क्या है खैरागढ़ पार्सल बम केस

  • होम थिएटर में बम – आरोपी ने होम थिएटर स्पीकर के भीतर जिलेटिन और डिटोनेटर फिट कर बम तैयार किया।

  • एकतरफा प्यार बना वजह – युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति की हत्या के इरादे से यह साजिश रची।

  • शक से बचीं जिंदगियां – पार्सल पाने वाले इलेक्ट्रिशियन अफसार खान को वजन और पावर पिन देखकर शक हुआ।

  • पुलिस और बम स्क्वॉड की कार्रवाई – सूचना मिलते ही इलाके को सील कर बम निरोधक दस्ते ने स्पीकर से विस्फोटक बरामद किया।

  • 7 आरोपी गिरफ्तार – जांच में फाइनेंस, सप्लाई और फर्जी लोगो तक का नेटवर्क उजागर हुआ, 60 जिलेटिन स्टिक और डिटोनेटर बरामद हुए।

इलाके में दहशत, सनकी आशिक की हरकत पर हैरानी

गंडई की इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक युवक अपनी सनक और एकतरफा प्यार के जुनून में इतना अंधा हो सकता है कि एक स्पीकर जैसे मासूम गिफ्ट को मौत का हथियार बना दे। यह खबर अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुकी है।

FAQ

खैरागढ़ पार्सल बम मामला क्या है?
यह मामला एक युवक द्वारा अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को मारने की नीयत से होम थिएटर स्पीकर में आईईडी फिट कर गिफ्ट पैक पार्सल भेजने से जुड़ा है।
खैरागढ़ पार्सल बम मामले में कितने लोग गिरफ्तार हुए?
पुलिस ने इस केस में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आईईडी बनाने वाला, फाइनेंसर और सप्लाई नेटवर्क से जुड़े लोग शामिल हैं।
खैरागढ़ में पार्सल बम का खुलासा कैसे हुआ?
जब अफसार खान नामक इलेक्ट्रिशियन ने पार्सल खोला तो स्पीकर का वजन और पावर पिन देखकर उसे शक हुआ। सावधानी से खोलने पर विस्फोटक और डिटोनेटर मिले, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

खैरागढ़ पार्सल बम पार्सल बम केस Khairagarh Parcel Bomb case होम थिएटर में बम