/sootr/media/media_files/o5PiZHno1pEByW6WJ1Vn.jpg)
CG Liquor Scam : घोटालों के अलग - अलग मामलों को लेकर गुरुवार को रायपुर के कोर्ट ( Raipur Courts ) परिसर में दिनभर गहमागहमी रही। शराब घोटाले ( liquor scam ) में जेल से कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन तथा अरविंद सिंह और पूर्व अफसर अरुणपति त्रिपाठी को विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश हुए। आपको बता दें कि आज ही चारों की 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म हुई थी। कोर्ट ने फिर 14 की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। ईडी ने अनवर ढेबर को 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला का दोषी बताया था।
यूपी पुलिस पहुंची रायपूर
इधर कोर्ट ने आदेश दिया उधर शराब घोटाले में ही नकली होलोग्राम केस के आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के लिए नोएडा से यूपी पुलिस रायपुर पहुंच गई।
ये खबर भी पढ़ें...
ACB Raid : पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत मांगी , ACB ने रंगे हाथ पकड़ा
पूछताछ के लिए नोएडा ले जाएगी पुलिस
छत्तीसगढ़ में ईडी ( ED in Chhattisgarh ) ने लगभग 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद केस ईओडब्लू को सौंप दिया था। ईओडब्लू भी इस मामले में अनवर, ढिल्लन और अरुणपति की गिरफ्तारी कर चुकी है और उसी में तीनों जेल में हैं। इस पूरे मामले का सूत्रधार केस दिल्ली से लगे नोएडा ( उत्तरप्रदेश ) में दर्ज है। वहां सभी आरोपियों के खिलाफ नकली होलोग्राम से राज्य के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने की एफआईआर की हुई थी। यूपी से आई एसटीएफ ने गुरुवार को कोर्ट में कोई अर्जी नहीं लगाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ कोर्ट की अनुमति लेकर इस केस के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी और पूछताछ के लिए नोएडा ले जाने आई है।