/sootr/media/media_files/2025/08/28/cg-mahasamund-placement-camp-2025-job-vacancy-the-sootr-2025-08-28-18-30-53.jpg)
CG placement camp 2025:छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा रोजगार अवसर सामने आया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद की ओर से 12 सितम्बर को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महासमुंद में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
ये खबर भी पढ़ें... CG Jobs News 2025: छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन
2000 पदों पर होगी भर्ती
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों और संस्थानों द्वारा करीब 2000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, बीमा एजेंट, बीमा सखी, बैंक एजेंट, ग्रामीण बैंक मित्र, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन और इलेक्ट्रिकल फिटर जैसी नौकरियां शामिल हैं।
योग्यताएं और वेतनमान
- इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. और एमबीए तक निर्धारित की गई है।
- चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 7,000 रूपए से लेकर 32,000 रूपए तक वेतन प्रदान किया जाएगा।
आवेदन और साक्षात्कार की प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए Q.R. कोड स्कैन करना होगा। आवेदन करने के बाद निर्धारित तिथि को रोजगार मेले के स्थल पर सीधे साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए उपस्थित होना होगा।
जरूरी दस्तावेज
मेले में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी साथ लानी होगी।
ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: पालना और आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती शुरू, महिलाएं जल्दी करें आवेदन
महासमुंद प्लेसमेंट कैंप 2025 की मुख्य बातें1. आयोजन की तारीख और स्थान 2. भर्ती के लिए उपलब्ध पद 3. वेतनमान 4. शैक्षणिक योग्यता 5. आवेदन प्रक्रिया |
युवाओं के लिए बड़ा अवसर
इस रोजगार मेले को स्थानीय युवाओं के लिए एक बेहतरीन करियर अवसर माना जा रहा है। यहां उन्हें न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि निजी क्षेत्र में अनुभव हासिल करने का भी मौका मिलेगा।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧