छत्तीसगढ़ में नवरात्रि पर रेलवे चलाएगा दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बिलासपुर जोन से दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के यात्रियों को राहत देगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-navratri-durga-puja-special-train-bilaspur-railway-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Navratri Special Train: त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। नवरात्रि और दुर्गा पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर रेलवे जोन से दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इससे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा के यात्रियों को राहत मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें... CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, 16 दिन तक परेशान रहेंगे यात्री

27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन के अनुसार, गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) – शालीमार स्पेशल 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी। यह शाम 5:10 बजे इतवारी से रवाना होगी और रात 10:25 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद भाटापारा, बिलासपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 2 बजे शालीमार पहुंचेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 08866 शालीमार – इतवारी स्पेशल 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी। यह दोपहर 3:35 बजे शालीमार से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

ये खबर भी पढ़ें... अभनपुर-कुरुद के बीच जल्द दौड़ेगी ट्रेन, पटरी बिछाने का काम पूरा

बढ़ी टिकट की डिमांड और वेटिंग लिस्ट

नवरात्रि और दशहरा से पहले ही यात्री कंफर्म टिकट की बुकिंग शुरू कर चुके हैं। स्थिति यह है कि अभी से ट्रेनों में 250 से 300 तक वेटिंग लिस्ट पहुंच चुकी है। विशेषकर ओडिशा और महाराष्ट्र रूट पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन के कोच

इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 18 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी-3 और 1 एसी-2 कोच शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व पर महिलाओं के लिए रेलवे की विशेष सौगात, रायपुर से अनूपपुर और ताड़ोकी के लिए स्पेशल ट्रेनें

23 से 27 अगस्त तक रद्द रहेंगी 24 ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने बताया कि बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना और विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है। इस कारण 23 से 27 अगस्त तक 24 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा 2 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी और 3 ट्रेनों को आधे रास्ते पर ही रोककर वापस भेजा जाएगा।

नवरात्रि स्पेशल ट्रेन से जुड़े 5 मुख्य बिंदु

1. रेलवे का बड़ा फैसला

नवरात्रि और दुर्गा पूजा में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की।

2. 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा

08865 और 08866 नंबर की ट्रेनें इतवारी से शालीमार और शालीमार से इतवारी के बीच चलाई जाएंगी।

3. यात्रियों की बढ़ती डिमांड

नवरात्रि के लिए टिकटों की वेटिंग लिस्ट 250 से 300 तक पहुंच गई है, जिससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलना मुश्किल हो गया।

4. अतिरिक्त कोच की व्यवस्था

स्पेशल ट्रेन में 18 कोच होंगे जिनमें एसी, स्लीपर और जनरल कोच शामिल रहेंगे।

5. कैंसिल और रूट बदलकर चलेंगी ट्रेनें

रेलवे लाइन प्रोजेक्ट की वजह से 23 से 27 अगस्त तक 24 ट्रेनें कैंसिल होंगी, जबकि कुछ ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनें कैंसिल, 7 राज्यों के यात्री होंगे परेशान

बदले रूट और आंशिक परिचालन

  • 23 अगस्त को हावड़ा–पुणे दूरंतो एक्सप्रेस रायपुर होकर जाएगी।
  • 25 अगस्त को पुणे–हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़ होकर चलेगी।
  • गोंडवाना एक्सप्रेस और झारसुगुड़ा पैसेंजर कई तारीखों को बिलासपुर तक ही सीमित रहेगी।

यह फैसला यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, क्योंकि त्योहारों में ट्रेन की भारी मांग रहती है और बिना स्पेशल ट्रेन यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ सकती थीं। cg railway update

FAQ

नवरात्रि स्पेशल ट्रेन कब से कब तक चलेगी?
➡️ नवरात्रि स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाई जाएगी।
दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन का रूट क्या रहेगा?
➡️ यह ट्रेन इतवारी से शालीमार और शालीमार से इतवारी के बीच रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर होकर चलेगी।
नवरात्रि के दौरान कितनी ट्रेनें कैंसिल होंगी?
➡️ 23 से 27 अगस्त 2025 तक बिलासपुर-झारसुगुड़ा रूट पर 24 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी और कुछ ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बिलासपुर रेलवे जोन cg railway update CG Navratri Special Train दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन नवरात्रि स्पेशल ट्रेन