अभनपुर-कुरुद के बीच जल्द दौड़ेगी ट्रेन, पटरी बिछाने का काम पूरा

छत्तीसगढ़ में लगातार रेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। वहीं एक बार फिर रेल यात्रियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर-कुरुद के बीच जल्द ही ट्रेन दौड़ने लगेगी।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
raipur-kurud-train-service-soon the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर।छत्तीसगढ़ में लगातार रेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। वहीं एक बार फिर रेल यात्रियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है।  राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर-कुरुद के बीच जल्द ही ट्रेन दौड़ने लगेगी। फिलहाल रेलवे ने अभनपुर से कुरुद के बीच लगभग 22 किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया है।

पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन : एमपी के सागर-कटनी से होकर गुजरेगी सगोरिया-गया ट्रेन

अभनपुर-कुरुद के बीच जल्द दौड़ेगी ट्रेन

रायपुर से सटे अभनपुर से जल्द ही कुरुद के लिए ट्रेन का संचालन होगा। 22 किमी तक रेलवे ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है। फिलहाल ओएचई तार और सिंग्नल की की जांच का काम चल रहा है।

पढ़ें: अक्टूबर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन... शेड्यूल जारी

तार और सिग्नल की हो रही जांच

ओएचई तार और सिग्नल की जांच की जा रही है। इसके बाद रेलवे के सेटी इंजीनियर ट्रेन चलाकर जांच पड़ताल करेंगे। इसके बाद कोलकाता से सीआरएस ( रेलवे सुरक्षा आयुक्त) की टीम आकर जांच करेगी। टीम से क्लियरेंस मिलते  ही कुरुद तक ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पालतू कुत्तों को मुंह बांधकर घुमाना अनिवार्य, वरना देना होगा 1,000 रुपये जुर्माना

खबर को पांच प्वॉइंट में समझें

  1. नई रेल लाइन का निर्माण: रायपुर के पास अभनपुर और कुरुद के बीच 22 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है।

  2. जांच और सुरक्षा क्लीयरेंस: इस ट्रैक पर जल्द ही ट्रेन चलाने के लिए ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) तार और सिग्नल की जांच चल रही है। इसके बाद, रेलवे के सेफ्टी इंजीनियर और फिर कोलकाता से आने वाली सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) की टीम ट्रैक का निरीक्षण करेगी।

  3. जल्द शुरू होगी सेवा: सीआरएस टीम से मंजूरी मिलते ही अभनपुर से कुरुद के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी।

  4. राजिम के लिए ट्रेनें शुरू: रायपुर और राजिम के बीच चलने वाली नई मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

  5. सुविधाजनक समय: इन मेमू ट्रेनों का समय स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर तय किया गया है, ताकि उन्हें यात्रा में आसानी हो।

पढ़ें:  40 लाख की बीमा राशि और फर्जी मौत की साजिश... बिलासपुर से पकड़ाया जांजगीर का युवक

रायपुर से राजिम तक ट्रेनों का शेड्यूल जारी

इसके साथ ही रायपुर से राजिम के बीच चलने वाली नई ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। स्कूल, कॉलेज और ऑफिस के अनुसार रेलवे ने तीन मेमू ट्रेनों का समय रखा है, इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।

FAQ

सवाल 1: अभनपुर-कुरुद रूट पर ट्रेन सेवा कब तक शुरू होने की उम्मीद है?
जवाब: रेलवे ने अभनपुर से कुरुद के बीच 22 किलोमीटर ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया है। ओएचई तार और सिग्नलिंग सिस्टम की जांच के बाद, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) की टीम निरीक्षण करेगी। उनकी मंजूरी मिलते ही जल्द ही इस रूट पर ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है।
सवाल 2 : इस नए रेल ट्रैक से किन-किन क्षेत्रों को फायदा होगा?
जवाब: यह नया रेल ट्रैक मुख्य रूप से रायपुर, अभनपुर और कुरुद के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ पहुंचाएगा। इससे इस क्षेत्र के गांवों और कस्बों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे उनके लिए रायपुर आना-जाना आसान हो जाएगा।
सवाल 3 : रायपुर-राजिम मेमू ट्रेनों का क्या महत्व है?
जवाब: रायपुर-राजिम मेमू ट्रेनों का शेड्यूल खासकर छात्रों और ऑफिस जाने वालों की सुविधा के लिए जारी किया गया है। इन तीन ट्रेनों से दैनिक यात्रियों को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी और वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच पाएंगे।

 Passenger facilities Raipur Railway | Raipur Railway News | अभनपुर-कुरुद ट्रेन | छत्तीसगढ़ रेल परियोजना | रायपुर से राजिम मेमू ट्रेन | भारतीय रेलवे न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज

छत्तीसगढ़ न्यूज सीजी न्यूज Raipur Railway News भारतीय रेलवे न्यूज Passenger facilities Raipur Railway अभनपुर-कुरुद ट्रेन छत्तीसगढ़ रेल परियोजना रायपुर से राजिम मेमू ट्रेन