40 लाख की बीमा राशि और फर्जी मौत की साजिश... बिलासपुर से पकड़ाया जांजगीर का युवक

जांजगीर-चांपा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया। एक युवक अचानक लापता हो गया और SDRF की टीम ने नदी में चार दिन तक उसकी तलाश की। लेकिन बाद में सामने आई सच्चाई ने परिजनों और पुलिस को हैरान कर दिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-janjgir-champa-youth-fake-death-insurance-claim the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Janjgir-Champa fake death case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 21 वर्षीय युवक कौशल श्रीवास ने अपनी मौत का नाटक रचकर परिवार को 40 लाख रुपए का बीमा क्लेम दिलाने की साजिश की। लेकिन उसकी चालाकी ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सकी और पुलिस ने पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... मौत की झूठी खबर...दिल्ली भाग गया युवक, चौकाने वाला कारण आया सामने

कैसे रचा गया मौत का नाटक?

पामगढ़ थाना क्षेत्र के तैनाद निवासी कौशल श्रीवास 19 अगस्त की शाम बाइक लेकर घर से निकला था। उसने अपनी मां का मोबाइल भी साथ ले लिया। देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार को चिंता हुई। इसी बीच परिजनों को खबर मिली कि उसकी बाइक, मोबाइल और कपड़े शिवनाथ नदी के पैसर घाट पर पड़े हैं। इस पर घरवालों को अनहोनी का अंदेशा हुआ और उसके पिता तिलक राम श्रीवास ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

SDRF ने चार दिन तक चलाया सर्च ऑपरेशन

सूचना के बाद SDRF और नगर सैनिकों की टीम ने नदी में युवक की तलाश शुरू की। चार दिन तक गोताखोरों ने नदी खंगाली, लेकिन कहीं भी युवक का पता नहीं चला। इस बीच पूरा परिवार सदमे में था कि बेटा अब जिंदा नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर में आदिवासी किसानों पर जानलेवा हमला,उत्तर प्रदेश के 9 आरोपी गिरफ्तार

साइबर टीम की एंट्री से खुला राज

जांजगीर चांपा की साइबर सेल टीम ने जब युवक के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले, तो कहानी पलट गई। जांच में पता चला कि कौशल इंस्टाग्राम पर एक्टिव है और उसने अपने एक दोस्त को मैसेज कर कहा था कि वह सुरक्षित है।

23 अगस्त को उसने एक अनजान नंबर से अपने भाई को कॉल भी किया। इसके बाद पुलिस ने नंबर ट्रेस कर उसकी लोकेशन निकाली और बिलासपुर के तोरवा इलाके से युवक को बरामद कर लिया।

पिता के कर्ज और बीमा राशि के लालच में रचा प्लान

पुलिस पूछताछ में कौशल ने बताया कि उसके पिता पर 1 लाख रुपए का कर्ज है। वह मानसिक तनाव में था। उसने सोचा कि अगर वह मर जाएगा तो उसके नाम पर 40 लाख रुपए का बीमा क्लेम परिवार को मिल जाएगा और उनका आर्थिक संकट खत्म हो जाएगा। 40 लाख की बीमा राशि

इस प्लान के तहत उसने नदी किनारे बाइक, मोबाइल और कपड़े छोड़ दिए और दिल्ली भाग गया। वहां उसने दो दिन बिताए और फिर 22 अगस्त को बिलासपुर लौट आया। लेकिन सोशल मीडिया और कॉल ट्रेसिंग की वजह से पुलिस ने उसे धर दबोचा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ राज्य खेल अलंकरण में 76 खिलाड़ियों का चयन, 27 तक दावा-आपत्ति

जांजगीर-चांपा में फर्जी मौत की कहानी

  1. अचानक लापता
    पामगढ़ थाना क्षेत्र का 21 वर्षीय युवक अचानक घर से निकला और वापस नहीं लौटा।

  2. नदी किनारे मिले सुराग
    युवक की बाइक, मोबाइल और कपड़े शिवनाथ नदी किनारे मिले, जिससे अनहोनी की आशंका बढ़ गई।

  3. चार दिन तक चला सर्च ऑपरेशन
    SDRF और गोताखोरों ने लगातार नदी में तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

  4. सोशल मीडिया ने दिया नया मोड़
    साइबर टीम ने युवक के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले, जहाँ से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।

  5. साइबर टीम की सफलता
    पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर युवक को जिंदा बरामद किया और पूरा रहस्य उजागर हो गया।

पुलिस की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने युवक को सुरक्षित परिवार के सुपुर्द कर दिया है। मामले की पूरी जानकारी सामने आने के बाद अब पुलिस उसके खिलाफ बीमा धोखाधड़ी और भ्रामक साजिश रचने की धाराओं में कार्रवाई पर विचार कर रही है।

यह मामला दिखाता है कि आर्थिक दबाव और कर्ज किस हद तक युवाओं को गलत कदम उठाने पर मजबूर कर सकता है। लेकिन सोशल मीडिया और साइबर जांच की मदद से पुलिस ने न सिर्फ सच सामने लाया, बल्कि परिवार को एक बड़ी त्रासदी से भी बचा लिया।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एयरपोर्ट पर लावारिस बैग से मचा हड़कंप, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

जांजगीर चांपा फर्जी मौत की कहानी 40 लाख की बीमा राशि Janjgir-Champa fake death case