/sootr/media/media_files/2025/08/25/unclaimed-bag-caused-commotion-at-raipur-airport-the-sootr-2025-08-25-11-49-41.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुरक्षाकर्मियों को परिसर में एक लावारिस बैग दिखाई दिया। बैग में बम होने की आशंका से सुरक्षाकर्मी और माना पुलिस तुरंत हरकत में आ गए। रात 11 बजे शुरू हुई इस हलचल में बैग की गहन जांच की गई, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी, विमान के अंदर फंसे यात्री
आधे घंटे की तनावपूर्ण जांच
लगभग आधे घंटे की तनावपूर्ण जांच के बाद एयरपोर्ट स्टाफ को पता चला कि यह सब एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा आयोजित एक मॉक ड्रिल थी। इस खुलासे के बाद सभी ने राहत की सांस ली। माना पुलिस के अनुसार, बैग में बेल्ट्स बंधी थीं, जिसे देखकर सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
ये खबर भी पढ़ें... तूफान और लापरवाही ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, रायपुर एयरपोर्ट पर परिजनों का हंगामा
यात्रियों और स्टाफ से पूछताछ के बाद भी बैग का मालिक नहीं मिला, जिससे सतर्कता और बढ़ गई। रात 12 बजे तक चले इस ऑपरेशन में पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी की संयुक्त टीम ने बैग की जांच की और उसमें यात्री का सामान पाया। तभी पता चला कि यह मॉक ड्रिल का हिस्सा था।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एयरपोर्ट पर अफसर ने युवक से कहा, तुम कलाकार हो तो कुछ सुनाकर दिखाओ
सुरक्षा व्यवस्था को परखने की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक, ऐसी ड्रिल्स सुरक्षा व्यवस्था को परखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए की जाती हैं। हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया। देशभर में बम धमकियों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की मॉक ड्रिल रात में आयोजित की गई थी।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एयरपोर्ट पर रेस्टोरेंट-बार के साथ थिरकेंगे स्वाद और मूड!
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में बम की अफवाह | माना पुलिस रायपुर | एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी | लावारिस बैग की जांच | रायपुर में बम निरोधक दस्ता