रायपुर एयरपोर्ट पर रेस्टोरेंट-बार के साथ थिरकेंगे स्वाद और मूड!

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का स्वामी विवेकानंद विमानपत्तन जल्द ही सिर्फ़ उड़ान भरने-उतरने की जगह नहीं, बल्कि जाम छलकाने और लज़ीज़ खाने का मज़ा लेने का हॉटस्पॉट बनने जा रहा है! अब यहां शानदार रेस्टोरेंट-बार की सुविधा शुरू होने वाली है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का स्वामी विवेकानंद विमानपत्तन जल्द ही सिर्फ़ उड़ान भरने-उतरने की जगह नहीं, बल्कि जाम छलकाने और लज़ीज़ खाने का मज़ा लेने का हॉटस्पॉट बनने जा रहा है! जी हाँ, अब रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों और आगंतुकों के लिए शानदार रेस्टोरेंट-बार की सुविधा शुरू होने वाली है, जहाँ स्वाद और मूड दोनों का तड़का लगेगा। 

ये खबर भी पढ़ें... रूस-यूक्रेन संकट से छत्तीसगढ़ में डीएपी खाद की किल्लत

जून से शुरू होगा 'जाम' का जादू

राज्य सरकार के आबकारी विभाग ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत एयरपोर्ट पर शराब बिक्री का लाइसेंस देने का फैसला किया है। सूत्रों की मानें तो जून 2025 से रायपुर एयरपोर्ट पर रेस्टोरेंट-बार का रंग जमेगा। ये छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा, जहाँ खाने के साथ-साथ पीने-पिलाने का भी इंतज़ाम होगा। अब तक राज्य के किसी भी हवाई अड्डे पर ऐसी सुविधा नहीं थी, लेकिन अब रायपुर देश के बड़े शहरों के एयरपोर्ट्स की तरह चमकने को तैयार है।

ये खबर भी पढ़ें... सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व में ढाई साल बाद बाघ की वापसी

ऐसा होगा ये रेस्टोरेंट-बार

ये कोई साधारण बार नहीं, बल्कि हाई-क्लास रेस्टोरेंट होगा, जहाँ 50 लोग एक साथ जाम टकरा सकते हैं। अलग से किचन, 24 घंटे साफ़ पानी, रिसेप्शन और लाउंज की सुविधा के साथ ये जगह आपको किसी फाइव-स्टार अड्डे का एहसास देगी। यहाँ शराब सिर्फ़ परोसी जाएगी, यानी आप ग्लास में मज़ा ले सकते हैं, लेकिन सीलबंद बोतलें घर ले जाने का ऑप्शन नहीं होगा। हल्का भोजन और विदेशी शराब का कॉम्बो यहाँ का यूएसपी होगा। और हाँ, सिर्फ़ यात्री ही नहीं, एयरपोर्ट स्टाफ भी यहाँ मूड फ्रेश करने का मज़ा ले सकेगा!

ये खबर भी पढ़ें... शराब लॉबी के हवाले बिलासपुर के रेत घाट

नियमों का 'ट्विस्ट'

रेस्टोरेंट-बार का लाइसेंस सिर्फ़ उसी रेस्टोरेंट को मिलेगा, जिसके पास एयरपोर्ट अथॉरिटी का 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' होगा। ये रेस्टोरेंट एयरपोर्ट परिसर के भीतर होगा, जहाँ मेहमानों को स्वादिष्ट खाने के साथ शराब का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा। सरकार की योजना में एक और सरप्राइज है-यहाँ शराब की दुकान भी खोली जा सकती है, जहाँ से सीलबंद बोतलें खरीदी जा सकेंगी। 

ये खबर भी पढ़ें... अजीत जोगी की मूर्ति उखाड़ने पर मचा बवाल... FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ में पहली बार

छत्तीसगढ़ के गठन के बाद ये पहला मौका है, जब किसी एयरपोर्ट पर रेस्टोरेंट-बार का कॉन्सेप्ट लॉन्च हो रहा है। 2024-25 में इसकी नींव रखी गई थी, और अब 2025-26 में ये सपना हकीकत बनने जा रहा है। तो, अगली बार जब आप रायपुर एयरपोर्ट पर हों, तो सिर्फ़ फ्लाइट का इंतज़ार नहीं, बल्कि एक शानदार अनुभव का मज़ा लेने के लिए तैयार रहें। 

Raipur Airport | Restaurant | Bar | स्वाद भी

Restaurant Bar रेस्टोरेंट बार Raipur Airport रायपुर एयरपोर्ट स्वाद भी