/sootr/media/media_files/2025/09/04/cg-nhm-contract-staff-mass-resignation-strike-the-sootr-2025-09-04-17-20-50.jpg)
NHM employees resignation: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल लगातार उग्र होती जा रही है। 18 अगस्त से शुरू हुई हड़ताल के 18वें दिन प्रदेशभर के 16 हजार से अधिक संविदा कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
जिला NHM संघ के संगठन मंत्री अमन दास ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी का कहना है कि इस्तीफे का ज्ञापन प्राप्त हुआ है लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया।
दुर्ग में 850 कर्मचारियों ने भी दिया इस्तीफा
दुर्ग जिले में भी 850 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए बुधवार को 25 संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त कर्मचारियों में संगठन के प्रदेश संरक्षक हेमंत सिन्हा और महासचिव कौशलेश तिवारी के नाम भी शामिल हैं।
कर्मचारियों का आरोप: दबाव बना रही सरकार
NHM संविदा कर्मचारियों का कहना है कि सरकार बातचीत करने के बजाय दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया जाएगा, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
कर्मचारियों का अनोखा विरोध
संविदा कर्मियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कई अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने पीएम, सीएम और स्वास्थ्य मंत्री का मुखौटा पहनकर डांस किया और सरकार को खून से पत्र लिखकर विरोध जताया।
धमतरी में कर्मचारी छत्तीसगढ़ी गाने ‘मोर पथरा के देवता मानत नई हे वो’ पर विरोध जताते दिखे। कई कर्मचारियों ने ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ और ‘क्या हुआ तेरा वादा’ जैसे गीतों पर भी पैरोडी कर प्रदर्शन किया।
हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
18 अगस्त से जारी हड़ताल के कारण प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं। इस बीच सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने सभी संविदा कर्मचारियों को 24 घंटे में काम पर लौटने का आदेश दिया था, लेकिन कर्मचारियों ने आदेश की प्रतियां जलाकर इसका विरोध किया।
सरकार ने कर्मचारियों की 10 में से 5 मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सभी मांगें पूरी होनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें... NHM कर्मचारियों की हड़ताल पर सरकार सख्त, काम पर नहीं लौटे तो समाप्त हो जाएगी सेवा
NHM कर्मचारियों की हड़ताल के 5 मुख्य बिंदु:
|
जिलों से मंगाई गई कर्मचारियों की सूची
25 अगस्त को सभी CMHO को पत्र जारी कर 18 अगस्त से अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची मांगी गई थी ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में बुधवार को 25 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया।
NHM संविदा कर्मचारियों और सरकार के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां सरकार कड़े कदम उठाने के मूड में है, वहीं कर्मचारी अपने आंदोलन को और तेज करने की तैयारी में हैं।cg nhm strike
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧