/sootr/media/media_files/2025/08/25/cg-osaka-investor-connect-japan-investment-the-sootr-2025-08-25-20-40-35.jpg)
Japan Invest in Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जापान दौरे के दौरान ओसाका में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य की खासियतों और निवेश-अनुकूल माहौल को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों, कुशल मानवबल और उद्योगों को सहयोग देने वाली नीतियों के कारण निवेश के लिए बेहतरीन गंतव्य बन रहा है।
मुख्यमंत्री ने निवेशकों से आह्वान किया कि वे छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा का हिस्सा बनें। उन्होंने बताया कि भारत और जापान आपसी भरोसे और साझा मूल्यों से जुड़े हुए हैं, और यही साझेदारी दोनों देशों को आगे बढ़ाएगी।
सरताज फूड्स ने किया 100 करोड़ का निवेश प्रस्ताव
कार्यक्रम के दौरान ओसाका की कंपनी सरताज फूड्स ने छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव दिया। यह यूनिट करीब 11.45 मिलियन डॉलर (₹100 करोड़) के निवेश से बनेगी।
इस परियोजना से फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को नई ऊँचाई मिलेगी, किसानों के लिए नए अवसर बनेंगे, और राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार के मौके तैयार होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम छत्तीसगढ़ की कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में होगी शिक्षकों की बम्पर भर्ती, सीएम साय ने किया ऐलान
स्किल डेवलपमेंट में भी सहयोग
मुख्यमंत्री ने मोराबु हंशिन कंपनी के प्रेसिडेंट नाओयुकी शिमाडा से भी मुलाकात की। यह कंपनी इंजीनियरिंग, सिस्टम डेवलपमेंट और वर्कफोर्स सॉल्यूशंस में विशेषज्ञ है।
बैठक में स्किल ट्रेनिंग और वर्कफोर्स एक्सचेंज पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के युवाओं को वैश्विक अवसर मिलेंगे और राज्य का कौशल ढाँचा और मजबूत होगा।
छत्तीसगढ़ ने जीता वैश्विक भरोसाओसाका इन्वेस्टर कनेक्ट 2025 में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य की ताकतें और अवसर निवेशकों के सामने रखे। फूड प्रोसेसिंग यूनिट का बड़ा निवेशसरताज फूड्स ने छत्तीसगढ़ में ₹100 करोड़ की फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव दिया, जिससे किसानों को नए अवसर मिलेंगे। युवाओं के लिए ग्लोबल स्किल्स का रास्तामोराबु हंशिन कंपनी से हुई चर्चा में कौशल प्रशिक्षण और वर्कफोर्स एक्सचेंज पर सहमति बनी, जिससे युवाओं को वैश्विक अवसर मिलेंगे। छत्तीसगढ़ का निवेश-अनुकूल माहौलखनिज संपदा, सिंगल विंडो क्लियरेंस और औद्योगिक ढाँचे को निवेशकों के लिए राज्य की प्रमुख ताकत बताया गया। कृषि और उद्योग को नई मजबूतीइन निवेशों से राज्य की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। |
निवेशकों ने सराहा छत्तीसगढ़ का इकोसिस्टम
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने राज्य की खासियतें बताईं –प्रचुर खनिज संपदा, सिंगल-विंडो क्लियरेंस सिस्टम, विश्वस्तरीय औद्योगिक ढाँचा, निवेशकों के लिए अनुकूल नीतियाँ। जापानी कंपनियों ने विशेष रूप से फूड प्रोसेसिंग, टेक्नोलॉजी और स्किल सॉल्यूशंस सेक्टर में निवेश की इच्छा जताई।
ये खबर भी पढ़ें... कानून पर भारी पड़ रहा बीजेपी नेता का रसूख, 100 एकड़ सरकारी जमीन पर तान दी होटल
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा “छत्तीसगढ़ निवेशकों को अवसर और सहयोग दोनों देता है। जापान के साथ हमारी साझेदारी भरोसे और साझा मूल्यों पर आधारित है। ओसाका में हुई चर्चाएँ सिर्फ निवेश ही नहीं लाएँगी, बल्कि किसानों को सशक्त करेंगी, युवाओं को रोजगार देंगी और राज्य की नींव को और मजबूत बनाएँगी।”
यह खबर सरल शब्दों में बताती है कि छत्तीसगढ़ ने जापान में निवेशकों का भरोसा जीता है और जल्द ही फूड प्रोसेसिंग व स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧