छत्तीसगढ़ कांस्टेबल भर्ती: आरक्षक चालक व ट्रेडमैन लिए आज से ट्रेड टेस्ट शुरू, तीन दिनों तक चलेगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक चालक और ट्रेडमैन भर्ती 2023-24 के लिए बिलासपुर पुलिस परेड मैदान में 17 से 19 नवंबर तक ट्रेड टेस्ट आयोजित होगा।अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-police-constable-trade-test-bilaspur-november the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG constable recruitment exam: जिला पुलिस बल में आरक्षक चालक एवं आरक्षक ट्रेडमैन के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया अहम चरण में पहुँच गई है। भर्ती वर्ष 2023-24 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के लिए 17 से 19 नवंबर तक ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह टेस्ट संभागीय मुख्यालय बिलासपुर स्थित पुलिस परेड मैदान में आयोजित होगा।

इस ट्रेड टेस्ट के लिए वे अभ्यर्थी पात्र हैं जो शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में उत्तीर्ण हुए थे और लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। टेस्ट में बिलासपुर, कोरबा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिलों के उम्मीदवार भाग लेंगे।

पहले दिन 17 नवंबर: बिलासपुर जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पहले दिन निम्न अभ्यर्थियों को बुलाया गया है—

  • आरक्षक चालक (Driver): 100 अभ्यर्थी
  • आरक्षक कुक (Cook): 5 अभ्यर्थी
  • आरक्षक नाई (Barber): 11 अभ्यर्थी
  • आरक्षक टेलर (Tailor): 4 अभ्यर्थी

सभी अभ्यर्थी बिलासपुर जिले के होंगे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में हजारों शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, TET परीक्षा 2026 का शेड्यूल जारी, आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

ये खबर भी पढ़ें... CG Job news: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बंपर भर्ती,शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

दूसरे दिन 18 नवंबर: तीन जिलों के अभ्यर्थियों की टेस्टिंग

दूसरे दिन निम्न संख्या में अभ्यर्थियों को शामिल होने बुलाया गया है—

  • बिलासपुर – आरक्षक चालक: 65 अभ्यर्थी
  • कोरबा – आरक्षक चालक: 4 अभ्यर्थी
  • GPM – आरक्षक चालक: 6 अभ्यर्थी
  • कोरबा – आरक्षक डीआर (DR): 15 अभ्यर्थी

तीसरा दिन 19 नवंबर: टेबल वर्क

तीसरे दिन को टेबल वर्क के लिए आरक्षित रखा गया है। इस दौरान दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य औपचारिक कार्रवाई की जाएगी।

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश

एसएसपी ने महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी करते हुए बताया—

  • अभ्यर्थी व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र (Admit Card) और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाएँ।
  • आरक्षक चालक पद के उम्मीदवार हेवी ड्राइविंग लाइसेंस की मूल प्रति लाना न भूलें।
  • सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सुबह 6 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।
  • भर्ती प्रक्रिया के दौरान मोबाइल फोन लाना एवं उपयोग करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  • पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... सरकारी नौकरी: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा: व्यापम ने घोषित की लिखित परीक्षा की डेट,रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

क्या है ट्रेड टेस्ट परीक्षा?

ट्रेड टेस्ट एक व्यावहारिक परीक्षा (Practical Test) होती है, जिसमें उम्मीदवारों को उनके ट्रेड (कौशल क्षेत्र) से संबंधित कार्य करने होते हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उम्मीदवार नौकरी के लिए आवश्यक तकनीकी दक्षता और अनुभव रखते हैं। आरक्षक (चालक) पदों के लिए ड्राइविंग, वाहन नियंत्रण और सुरक्षा ज्ञान की जांच की जाएगी।

आरक्षक (ट्रेडमेन) पदों के लिए उम्मीदवारों को उनके काम जैसे- इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई, दर्जी, नाई, मोची, रसोइया आदि से जुड़े कार्यों का प्रदर्शन करना होगा।

कांस्टेबल भर्ती आरक्षक भर्ती परीक्षा CG job news छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा CG constable recruitment exam
Advertisment