/sootr/media/media_files/2025/07/26/cg-police-constable-written-exam-list-the-sootr-2025-07-26-15-51-00.jpg)
CG Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 (Constable Cadre Selection Exam 2023-24) के तहत लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यह सूची उन उम्मीदवारों की है जिन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) में सफलता प्राप्त की है। अब ये चयनित अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।
लिखित परीक्षा के लिए जरूरी है रजिस्ट्रेशन
दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों के कुल 1310 चयनित उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, तभी वे लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
फिजिकल टेस्ट का आयोजन
इन जिलों के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक किया गया था। इन परीक्षाओं में सफल हुए उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए योग्य माना गया है।
भर्ती प्रक्रिया की जानकारी
छत्तीसगढ़ पुलिस ने सीधी भर्ती के माध्यम से 570 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए 1 जनवरी 2024 से 6 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
CG कांस्टेबल भर्ती अपडेट
छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा का पूरा अपडेट1.लिखित परीक्षा के लिए चयनित सूची जारी – फिजिकल टेस्ट में सफल 1310 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। 2. जिलेवार पात्रता – दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों के उम्मीदवार इस सूची में शामिल हैं। 3. व्यापम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य – उम्मीदवारों को vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 4. फिजिकल टेस्ट का आयोजन – यह परीक्षा 16 नवम्बर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। 5. कुल 570 पदों पर सीधी भर्ती – आरक्षक संवर्ग के लिए यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के तहत हो रही है। |
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती
यहां देखें चयनित उम्मीदवारों की सूची
चयनित उम्मीदवारों की पूरी सूची छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/ पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी यहां से अपना नाम व रोल नंबर देखकर आगे की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧