छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती: फिजिकल टेस्ट पास करने वालों की सूची जारी,अब होगी लिखित परीक्षा

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की है। दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों के 1310 अभ्यर्थी अब लिखित परीक्षा देंगे।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-police-constable-written-exam-list the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 (Constable Cadre Selection Exam 2023-24) के तहत लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यह सूची उन उम्मीदवारों की है जिन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) में सफलता प्राप्त की है। अब ये चयनित अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें... व्यापमं पुलिस कांस्टेबल भर्ती केस : हाई कोर्ट ने रद्द की डॉ. अजय मेहता के खिलाफ CBI-STF की FIR

लिखित परीक्षा के लिए जरूरी है रजिस्ट्रेशन

दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों के कुल 1310 चयनित उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, तभी वे लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: 1100 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,5वीं युवा भी कर सकते है आवेदन

फिजिकल टेस्ट का आयोजन

इन जिलों के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक किया गया था। इन परीक्षाओं में सफल हुए उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए योग्य माना गया है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: आधार ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,12वीं पास युवाओं को मौका

भर्ती प्रक्रिया की जानकारी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने सीधी भर्ती के माध्यम से 570 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए 1 जनवरी 2024 से 6 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें... JOBS 2025 : राजस्थान के इस विभाग में निकली हजारों पदों पर भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई

CG कांस्टेबल भर्ती अपडेट

छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा का पूरा अपडेट 

1.लिखित परीक्षा के लिए चयनित सूची जारी – फिजिकल टेस्ट में सफल 1310 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

2. जिलेवार पात्रता – दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों के उम्मीदवार इस सूची में शामिल हैं।

3. व्यापम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य – उम्मीदवारों को vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

4. फिजिकल टेस्ट का आयोजन – यह परीक्षा 16 नवम्बर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई थी।

5. कुल 570 पदों पर सीधी भर्ती – आरक्षक संवर्ग के लिए यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के तहत हो रही है।

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 

यहां देखें चयनित उम्मीदवारों की सूची

चयनित उम्मीदवारों की पूरी सूची छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/ पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी यहां से अपना नाम व रोल नंबर देखकर आगे की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

cg Constable Recruitment छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती CG कांस्टेबल भर्ती अपडेट Constable Cadre Selection Exam 2023-24 छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा