पूजा स्पेशल ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू,बिलासपुर जोन से दो विशेष ट्रेन,जानें पूरा शेड्यूल...

नवरात्रि और दशहरा के मौसम में छत्तीसगढ़ में ट्रेनों की भारी डिमांड को देखते हुए बिलासपुर जोन ने यात्रियों को राहत देने के लिए दो पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रिजर्वेशन शुरू हो चुका है और यात्रा के समय में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-pooja-special-trains-bilaspur-zone-reservation-started-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Durga Puja Train Reservation: इस नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए बिलासपुर जोन से दो पूजा स्पेशल ट्रेनें (CG Navratri Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेने इस महीने के अंत और अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते से शुरू होंगी। इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन भी शुरू हो चुका है।

बिलासपुर जोन से चलने वाली इन पूजा स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अवसर मिलेगा और अधिक यात्रियों की मांग को पूरा किया जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव,देखें नया टाइम टेबल...

1. नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और शालीमार के बीच

रेलवे प्रशासन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और शालीमार के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन (Durga puja special train) के संचालन की घोषणा की है। यह ट्रेन 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक इतवारी से शालीमार और 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शालीमार से इतवारी चलेगी।

ट्रेन नंबर 08865 (इतवारी-शालीमार) और 08866 (शालीमार-इतवारी) के लिए यात्रा की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
आंशिक रूप से बदला गया समय इस प्रकार है:

  • दुर्ग स्टेशन: 21:40 बजे पहुँचकर 21:50 बजे रवाना
  • रायपुर स्टेशन: 22:30 बजे पहुँचकर 22:40 बजे रवाना
  • भाटापारा स्टेशन: 23:30 बजे पहुँचकर 23:32 बजे रवाना
  • बिलासपुर स्टेशन: 00:35 बजे पहुँचकर 00:45 बजे रवाना

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर मंडल से गुजरेंगी 39 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, कल से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

2. दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन

इसके अतिरिक्त, दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन के बीच भी एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन जाएगी। वहीं, 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग के बीच इस ट्रेन का संचालन होगा।

रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन की रायपुर स्टेशन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया है। अब यह ट्रेन रायपुर स्टेशन पर 11:20 बजे पहुँचकर 11:30 बजे रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें... CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, 16 दिन तक परेशान रहेंगे यात्री

ट्रेन संख्यारवानगी दिनकोचों की संख्यारुकने वाले स्टेशन
08261 (बिलासपुर-यलहंका)मंगलवार (11:00 AM)3 सामान्य, 4 स्लीपर, 1 SLRD, 2 AC-3 इकोनॉमी, 8 AC-3, 1 AC-2बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, वडसा, चांदाफोर्ट, वल्लारशाह, सिकंदराबाद, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, तांडूर, यादगीर, कृष्णा
08262 (यलहंका-बिलासपुर)बुधवार3 सामान्य, 4 स्लीपर, 1 SLRD, 2 AC-3 इकोनॉमी, 8 AC-3, 1 AC-2बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, वडसा, चांदाफोर्ट, वल्लारशाह, सिकंदराबाद, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, तांडूर, यादगीर, कृष्णा

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनें कैंसिल, 7 राज्यों के यात्री होंगे परेशान

ट्रेनों में बढ़ी डिमांड: बर्थ की कमी

इस बार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ के मौके पर ट्रेन यात्रा की डिमांड में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले सालों की तरह इस बार भी अधिकांश ट्रेने पहले ही फुल हो चुकी हैं। यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने में दिक्कत हो रही है। वेटिंग लिस्ट 250 से 300 तक पहुँचने की वजह से कई यात्रियों को नो रूम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। रिजर्वेशन के लिए यात्रियों में मारामारी मची हुई है।

पूजा के इस सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और ट्रेनों की डिमांड को देखते हुए, बिलासपुर जोन ने दो पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इन विशेष ट्रेनों से यात्रियों को पर्याप्त सीटें मिलेंगी और यात्रा को सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी। इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन अब उपलब्ध हैं, और यात्रियों को जल्द से जल्द अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए।

Durga puja special train CG Navratri Special Train दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर जोन CG Durga Puja Train Reservation
Advertisment