बिलासपुर मंडल से गुजरेंगी 39 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, कल से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

त्योहारों के मौसम में बढ़ी हुई यात्री भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बिलासपुर मंडल से 39 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेनें यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और बिना वेटिंग लिस्ट के यात्रा करने का मौका देंगी।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bilaspur-festival-special-trains-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ न्यूज: त्योहारों की धूम शुरू होते ही रेलवे ने यात्रियों को एक बेहतरीन तोहफा देने की तैयारी कर ली है। यदि आप भी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत भरी हो सकती है। खासकर उन यात्रियों के लिए जिनका यात्रा करना नियमित ट्रेनों के बढ़ते वेटिंग लिस्ट के कारण मुश्किल हो गया है। अब, 9 सितंबर से बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) से 39 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) का संचालन शुरू होने जा रहा है। इससे यात्रा करना और भी सुविधाजनक हो जाएगा। तो, इस खास सुविधा के बारे में और जानें विस्तार से...

22 फेरों तक 39 ट्रेनें चलेंगी

रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बिलासपुर से यलहंका (बेंगलुरु) के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें 9 सितंबर से लेकर 18 नवंबर तक चलेंगी। इनमें कुल 22 फेरों (Trips) का संचालन होगा।

ये खबर भी पढ़िए...फेस्टिव-सीजन में छत्तीसगढ़ में चलेंगी 4 पूजा स्पेशल ट्रेनें,यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

हर मंगलवार और बुधवार चलेगी ट्रेन

बिलासपुर-यलहंका फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (08261) हर मंगलवार को बिलासपुर से सुबह 11 बजे रवाना होगी। वापसी में यलहंका-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (08262) बुधवार को चलेगी। इस विशेष ट्रेन सेवा से यात्रियों को त्योहारों के मौसम में बढ़ती हुई भीड़ से राहत मिलेगी। वेटिंग लिस्ट (Waiting List) के कारण होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए...दुर्ग-पटना के बीच चलेगी दिवाली स्पेशल ट्रेन, त्योहार पर यात्रियों को बड़ी राहत

स्पेशल ट्रेन में कोचों की संख्या

इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। ट्रेन में 3 सामान्य (General), 4 स्लीपर (Sleeper), 1 एसएलआरडी (SLRD), 2 एसी-3 इकोनॉमी (AC-3 Economy), 8 एसी-3 (AC-3), और 1 एसी-2 (AC-2) कोच होंगे। इससे यात्री अपनी पसंद के हिसाब से यात्रा का चुनाव कर सकेंगे। चाहे वे सामान्य क्लास में यात्रा करना चाहते हों या फिर एसी क्लास में आरामदायक यात्रा का अनुभव लेना चाहते हों।

ये खबर भी पढ़िए...यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत... बिलासपुर- बेंगलुरु के बीच 9 सितंबर से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवा कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, वडसा, चांदाफोर्ट, वल्लारशाह, सिकंदराबाद, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, तांडूर, यादगीर और कृष्णा शामिल हैं। इस विस्तृत मार्ग पर यात्रियों को आरामदायक यात्रा का पूरा अनुभव मिलेगा, और वे अपने मनचाहे स्टेशन पर आराम से उतर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...CG News: पुलिस ने पकड़ा 60 लाख का गांजा, उड़ीसा से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे तस्कर

समय सारणी का विवरण

बिलासपुर से यलहंका जाने वाली ट्रेन (08261):

रवानगी: मंगलवार, सुबह 11 बजे
रास्ते में स्टॉप्स: रायपुर (12:45 बजे), दुर्ग (14:20 बजे), गोंदिया (16:25 बजे)
यात्रा का समापन: अगले दिन सुबह 7 बजे यलहंका

वापसी ट्रेन (08262):

रवानगी: बुधवार, यलहंका से
समाप्ति: गुरुवार को बिलासपुर

CG News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बिलासपुर मंडल