Chhattisagrh School Holidays 2024 : छत्तीसगढ़ के स्कूल विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्कूलों में 8 दिनों तक छुट्टी रहेगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा सत्र 2024-25 छुट्टियों की जानकारी दे दी है। स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां दी गई है। इसके लिए लोक शिक्षण संचानालय की ओर से शिक्षा विभाग को अवकाश की घोषणा की चिट्ठी भेज दी गई है। इसमें दशहरा और दीपावली की छुट्टियों का उल्लेख किया हुआ नजर आ रहा है।
7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रहेगी छुट्टी
विद्यार्थियों को 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 6 दिनों की छुट्टी दी गई है। इन छुट्टियों के पहले और बाद में रविवार पड़ रहा है। इस वजह से कुल मिलाकर विद्यार्थियों की 8 दिनों की छुट्टी रहेगी। इसके कुछ दिनों बाद फिर से दिवाली में विद्यार्थियों को छुट्टी मिलने वाली है।
दीपावली के अवसर पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिनों की छुट्टी की घोषणा की गई है। इस छुट्टी के भी आगे और पीछे रविवार यानी अवकाश का दिन है। इसका मतलब है कि इस त्योहार में भी 8 दिन बच्चे परिवार के साथ आनंद ले सकेंगे।
ये खबर भी पढ़िए... CGPSC अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले... अब इंटरव्यू 150 नहीं 100 अंक का होगा
कॉलेजों में भी रहेगी छुट्टी
बता दें कि, यह छुट्टियां कॉलेजों में भी रहेंगी। विद्यार्थियों को छुट्टी मिलने से शिक्षकों को भी आराम मिलेगा। वहीं स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिनों का होगा, वहीं ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों का प्रस्तावित है। प्रस्ताव के अनुसार कुल 64 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें