राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, बिजली उत्पादन कंपनी के एमडी को सेवा वृद्धि का तोहफा

1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकास शील के मुख्य सचिव बनने के बाद छत्तीसगढ़ में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के भी तबादले किए गए। छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के एमडी संजीव कटियार को सेवा विस्तार मिला है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
cg sas transfer

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR. 1994 बैच के IAS विकास शील के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करते ही तबादलों की झड़ी लग गई। प्रशासनिक कसावट के नाम से पहले तो 14 आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल किया गया। उसके बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले की सूची जारी हो गई।

इसमें अफसरों का तबादला के अलावा कुछ को अतिरिक्त प्रभार और नई जिम्मेदारी मिली। इन सबमें छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के एमडी संजीव कटियार को सबसे अधिक फायदा हुआ। उन्हें सेवा वृद्धि का तोहफा दिया गया है। 

ये भी पढ़ें... कोड वर्ड से चला छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले का कारोबार,ईडी ने बताया बिट्टू को मुख्य सूत्रधार

एमडी संजीव कटियार को सेवा वृद्धि

छत्तीसगढ़ सरकार ने विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) संजीव कटियार को बड़ी जिम्मेदारी के साथ सेवा विस्तार दिया है। आदेश के अनुसार, कटियार को अधिकतम एक वर्ष या फिर सरकार के अगले आदेश तक पद पर कार्यरत रहने की अनुमति दी गई है। संजीव कटियार ने अपने कार्यकाल में कंपनी के उत्पादन और प्रबंधन दोनों क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण पहल की है। सेवा वृद्धि को सरकार ने कंपनी की निरंतरता और स्थिरता बनाए रखने के लिए आवश्यक माना है।

ये भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के बिरनपुर केस में CBI ने पेश की चार्जशीट,जानिए कैसे बच्चों की लड़ाई बदली ट्रिपल मर्डर में

7 अधिकारियों के लिए आदेश

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, कुछ को उनके वर्तमान पद पर ही यथावत रखा गया है और कुछ को नए विभागों में पदस्थ किया गया है। 
-आदेश के अनुसार परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव कमलेश बंसोड़ को यथावत रखा गया है। 
-गृह एवं जेल विभाग के उप सचिव राम प्रसाद चौहान को समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उप सचिव विभोर अग्रवाल को भी वर्तमान कर्तव्यों के साथ शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
-वन जलवायु परिवर्तन विभाग के उप सचिव डीआर सौंटापर को यथावत रखा गया है
-आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग की उपसचिव हेमिन बाघे को जनसंपर्क विभाग भेजा गया है
-सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव अंजू सिंह को वर्तमान कर्तव्यों के साथ वाणिज्य कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
-वाणिज्य कर विभाग के अवर सचिव कृष्ण लाल कश्यप को वर्तमान कर्तव्यों के साथ उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें... 

छत्तीसगढ़ में आज स्टेट बार काउंसिल चुनाव: छह साल बाद बनेगी नई परिषद,23 हजार अधिवक्ता करेंगे वोट

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी, देखें लिस्ट...

be indian-buy indian

सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ IAS विकास शील
Advertisment