CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, कुत्तों के बाद अब सांप-बिच्छू भी भगाएंगे छत्तीसगढ़ के टीचर्स। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 15 नक्सलियों का सरेंडर। सरकार को पानी का पैसा नहीं चुकाते छत्तीसगढ़ के उद्योग। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News Chhattisgarh big news the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

कुत्तों के बाद अब सांप-बिच्छू भी भगाएंगे छत्तीसगढ़ के टीचर्स, DPI के नए आदेश से शिक्षकों में भारी नाराजगी

Raipur. छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा जारी एक नए आदेश ने राज्य के शिक्षकों के बीच भारी नाराजगी पैदा कर दी है। DPI ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अब सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले जीव-जंतुओं को स्कूल परिसर में आने से रोकने की जिम्मेदारी भी सौंप दी है।इस आदेश को टीचर्स एसोसिएशन ने बेतुका बताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 15 नक्सलियों ने सरेंडर किया, 1 करोड़ से अधिक का था इनाम, संगठन में खलबली!

Kanker/Maharashtra: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों के बीच सुरक्षा बलों को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से लेकर कांकेर तक कुल 15 कुख्यात नक्सलियों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। इन सभी पर 1 करोड़ रूपए से अधिक का इनाम घोषित था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

सरकार को पानी का पैसा नहीं चुकाते छत्तीसगढ़ के उद्योग, 400 करोड़ से ज्यादा का बकाया है टैक्स

Raipur.छत्तीसगढ़ सरकार पैसों की कमी से जूझ रही है लेकिन अपने उद्योगों से ही टैक्स का पैसा वसूल नहीं कर पा रही। छत्तीसगढ़ में 20 से ज्यादा उद्योग ऐसे हैं जिन पर लाखों रुपए का पानी का टैक्स बकाया है। इनमें से ज्यादातर पॉवर प्लांट हैं। इन पॉवर प्लांट पर 400 करोड़ का वॉटर टैक्स बकाया है। वहीं दूसरी तरफ सरकार को अपने पड़ोंसी राज्य से बिजली के 15 हजार करोड़ रुपए लेने हैं,जिसकी वसूली भी नहीं हो पा रही।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

आत्मसमर्पित नक्सलियों के आपराधिक केस वापस लेगी सरकार, साय कैबिनेट का निर्णय

Raipur. छत्तीसगढ़ में साय सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों के केस वापस लेगी। 10 दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक ने सरकार ने इसका निर्णय लिया है। सरकार के अनुसार मंत्रिपरिषद ने आत्मसमर्पित नक्सलियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा एवं परीक्षण के लिए, जिन्हें न्यायालय से वापस लिया जाना है, मंत्रिपरिषद उप समिति के गठन को स्वीकृति दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

CG Weather Update: मैनपाट में पारा 4°C के नीचे, छत्तीसगढ़ के इन 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड ने अचानक जोर पकड़ लिया है।मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave) को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक राज्य के 17 जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है। विशेष रूप से सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के निवासियों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सरकार DPI CG Weather Update साय कैबिनेट लोक शिक्षण संचालनालय top news of chhattisgarh 15 नक्सलियों ने सरेंडर किया
Advertisment