CG व्यापम अमीन भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर को, 2.29 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल, सख्त ड्रेस कोड लागू

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam) द्वारा जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में राज्य के सभी 33 जिलों से लगभग 2 लाख 29 हजार 970 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-vyapam-amin-recruitment-exam-dec-7-strict-rules the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Amin Recruitment Exam:छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam) द्वारा जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है। यह परीक्षा आगामी 7 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में राज्य के लाखों युवा अपनी किस्मत आजमाएंगे।

कड़े सुरक्षा नियम और ड्रेस कोड जारी

CG व्यापम ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश (गाइडलाइन्स) जारी किए हैं। सभी अभ्यर्थियों को इन निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

वर्जित वस्तुएँ (इन पर लगी पूर्ण रोक)

परीक्षा कक्ष में निम्नलिखित वस्तुएं ले जाना पूरी तरह वर्जित है:

  • संचार उपकरण (जैसे मोबाइल फोन)
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (इलेक्ट्रॉनिक घड़ी सहित)
  • पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी
  • किसी भी प्रकार का आभूषण (कानों में पहने जाने वाले आभूषण सहित)

छत्तीसगढ़ में हजारों शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, TET परीक्षा 2026 का शेड्यूल जारी, आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी की नई गाइडलाइन: ड्रेस कोड से लेकर एंट्री तक सख्ती,उल्लंघन पर सीधे परीक्षा से बाहर

अनिवार्य ड्रेस कोड

परीक्षार्थियों को एक विशिष्ट ड्रेस कोड का पालन करना होगा:

  • वस्त्र: हल्के रंग के, आधी आस्तीन (हाफ बांह) वाले कपड़े पहनकर ही परीक्षा में शामिल हों।
  • वर्जित रंग: काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामुनी, मैरून, बैंगनी और गहरा चॉकलेटी रंग के कपड़े प्रतिबंधित हैं।
  • स्वेटर: केवल साधारण पॉकेट-रहित स्वेटर की अनुमति होगी, जिसे सुरक्षा जांच के समय उतारकर चेक कराना होगा। (स्वेटर के लिए हल्के रंग और आधी बांह का नियम लागू नहीं है)।
  • फुटवियर: जूते-चप्पल की जगह केवल चप्पल (स्लीपर) पहनना अनिवार्य है।

परीक्षा की मुख्य बातें

विवरणसंख्या/जानकारी
परीक्षा तिथि7 दिसंबर 2025
कुल अभ्यर्थीलगभग 2 लाख 29 हजार 970
परीक्षा केंद्र756 केंद्र (16 जिला मुख्यालयों में)
शामिल जिलेप्रदेश के सभी 33 जिलों के अभ्यर्थी
आयोजन के 16 जिलेअंबिकापुर, कोरिया, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कांकेर, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, और राजनांदगांव।

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती: 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए ट्रेड टेस्ट शेड्यूल जारी, 17 नवंबर से होगी परीक्षा

CG Job News: जशपुर और बस्तर में खुलेंगे 4 नए सरकारी कॉलेज,132 पदों पर भर्ती की मिली मंजूरी

समय का रखें विशेष ध्यान

व्यापम ने फ्रिस्किंग (अनिवार्य सुरक्षा जांच) प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं:

  • पहुंचने का समय: परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है।
  • गेट बंद: परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

धार्मिक/सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष नोट: ऐसे परीक्षार्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। उन्हें सामान्य समय से काफी पहले केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि फ्रिस्किंग प्रक्रिया में देरी न हो।

सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पूर्व व्यापम द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें और निर्धारित समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ केंद्र पर पहुंचें। निर्देशों का उल्लंघन करने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी समाप्त की जा सकती है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

CG VYAPAM CG job news CG व्यापम अमीन भर्ती परीक्षा CG Amin Recruitment Exam
Advertisment