/sootr/media/media_files/2025/10/10/cg-vyapam-police-constable-exam-result-2025-declared-the-sootr-2025-10-10-13-55-43.jpg)
CG Police Constable Result 2025:छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (CG Police Constable Recruitment Exam 2025) का इंतजार कर रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने आखिरकार परीक्षा का परिणाम (CG Vyapam Constable Result 2025) जारी कर दिया है। व्यापम ने यह रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर अपलोड किया है।
14 सितंबर को हुई थी परीक्षा
व्यापम द्वारा आयोजित यह भर्ती परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को राज्यभर में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा (CG police constable exam 2025) जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग (Police Constable) पदों के लिए हुई थी। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चली और कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे। इस भर्ती परीक्षा में 40,673 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
रिजल्ट अब वेबसाइट पर उपलब्ध
परीक्षा के बाद से उम्मीदवारों को जिस परिणाम का इंतजार था, वह अब खत्म हो गया है। व्यापम ने परिणाम को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर या सीधे लिंक https://vyapamprofile.cgstate.gov.in/online/ के माध्यम से अपने रिजल्ट को देख सकते हैं।
ऐसे करें CG Constable Result 2025 चेक
व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Result” सेक्शन पर क्लिक करें।
- “छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (PHQC25) रिजल्ट” लिंक पर जाएं।
- अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा — इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
रिजल्ट PDF में क्या-क्या होगा
रिजल्ट PDF में उम्मीदवारों से संबंधित सभी जरूरी जानकारी दी गई है, जिसमें शामिल हैं —
- SRNO (नामांकन संख्या)
- CNAME (उम्मीदवार का नाम)
- FNAME (पिता का नाम)
- DOB (जन्म तिथि)
लिंग
- पंजीकरण संख्या (Registration No.)
- आवेदन संख्या (APPL No.)
- रोल नंबर
- कुल अंक (Total Marks Status)
अगले चरण की तैयारी शुरू
रिजल्ट जारी होने के बाद अब चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। व्यापम जल्द ही अगले चरण की तारीखें भी जारी करेगा।