छत्तीसगढ़ में मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है। यह स्थिति बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र के कारण उत्पन्न हो रही है, जो अगले 24 घंटों में और प्रबल हो सकता है।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले चार दिन होगी भारी बारिश,24 जिलों में यलो अलर्ट जारी
प्रदेश में तापमान और बारिश का हाल
रायपुर में बादल छाए रहे, लेकिन हल्की बूंदाबांदी ही हुई। दुर्ग जिला सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में बम्हनीडीह में 17 सेमी, अकलतरा में 14 सेमी, घरघोड़ा में 13 सेमी, जांजगीर और बिलासपुर में 12 सेमी, पेंड्रा और लोरमी में 11 सेमी, तथा नवागढ़, भोथिया, चांपा, बोदरी और मनेंद्रगढ़ में 10 सेमी बारिश दर्ज की गई।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई जिलों में चेतावनी जारी की है। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन, बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अगले 3 घंटों के लिए बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून,अगले कुछ दिनों तक होगी झमाझम बारिश
क्यों हो रही है बारिश?
CG Weather Update: आज बदलेगा मौसम का मिजाज,कई जिलों में भारी बारिश और बिजली का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र और ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात, जो 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला है, इसके लिए जिम्मेदार है। यह सिस्टम अगले 24 घंटों में और मजबूत होकर भारी बारिश का कारण बन सकता है, खासकर मध्य छत्तीसगढ़ में। नागरिकों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर सावधानी बरतें और अलर्ट वाले क्षेत्रों में आवश्यक सतर्कता रखें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
छत्तीसगढ़ मौसम | छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट | छत्तीसगढ़ बारिश | छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | मौसम अलर्ट छत्तीसगढ़