CG Weather Update: अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बादल,17 जिलों में यलो अलर्ट,हसदेव भी उफान पर

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर में बांध फटने से 6 लोगों की मौत हुई।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-weather-alert-heavy-rain-yellow-alert-17-district
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Weather Update:छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन के भीतर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें दुर्ग, बालोद, रायपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव समेत सेंट्रल छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिले शामिल हैं। विभाग ने गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी,बिजली गिरने की चेतावनी,कम होगी वर्षा की रफ्तार

85% मानसून कोटा पूरा,औसत से ज्यादा बारिश के आसार

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 7 सितंबर तक प्रदेश में मानसून का 85% कोटा पूरा हो चुका है। सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ में औसत 1143.3 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक 981.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अगस्त को छोड़कर इस साल मानसून का रुख सामान्य रहा है। विशेषज्ञों ने इस बार औसत से ज्यादा बारिश की संभावना जताई है।

बलरामपुर में सबसे ज्यादा पानी

जून से 6 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, बलरामपुर जिले में अब तक 1330.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 56% ज्यादा है। वहीं, बेमेतरा जिले में 465 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 49% कम है। बस्तर, बेमेतरा, जगदलपुर सहित कई जिलों में बारिश औसत के करीब रही है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार होगी धीमी, रायपुर में आज बादल और बूंदाबांदी

बाढ़ की मार से जूझ रहा बस्तर संभाग

पिछले हफ्ते उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से बस्तर संभाग के कई जिलों में तबाही मची। चार जिलों—दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर में बाढ़ के कारण 200 से ज्यादा घर ढह गए। लगभग 2196 लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है, जहां उन्हें स्कूल, इंडोर स्टेडियम और आश्रम जैसे स्थलों पर ठहराया गया है।

अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई पुल बह गए हैं। बारसूर में स्टेट हाईवे-5 पर पुल टूट गया, जिस पर अब ग्रामीणों ने सीढ़ी बांधकर अस्थायी रास्ता बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें... बस्तर में बाढ़ का कहर: नेशनल हाइवे बंद,गांवों में घुसा पानी,बीजेपी कार्यालय और मंदिर भी डूबे

बलरामपुर में बांध फटने से 6 मौतें

बलरामपुर जिले में लगातार बारिश से लबालब भर चुके एक बांध के फटने से भीषण हादसा हुआ। बांध का पानी तेजी से नीचे के इलाकों में पहुंचा और चार घर बह गए। इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। एक बच्ची अब भी लापता है।

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट के 5 मुख्य बिंदु:


  1. भारी बारिश का अलर्ट: अगले दो दिन छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट।

  2. मानसून प्रगति: अब तक 981.3 मिमी बारिश दर्ज, 85% मानसून कोटा पूरा; औसत से ज्यादा बारिश के संकेत।

  3. बलरामपुर हादसा: बलरामपुर बांध फटने से 6 लोगों की मौत, 1 बच्ची लापता; 4 घर बह गए।

  4. बस्तर में बाढ़ का कहर: 200+ घर ढहे, 2196 लोग राहत शिविरों में; पुल टूटने से आवाजाही प्रभावित।

  5. कोरबा बांगो डैम खतरे पर: 8 गेट खुले, हसदेव नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, प्रशासन सतर्क।

ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर बांध टूटने से बड़ा हादसा: एक ही परिवार के 5 की मौत,दो लापता,गांव में भारी तबाही

बांगो डैम के 8 गेट खुले,हसदेव नदी में बढ़ा जलस्तर

भारी बारिश के बाद मिनीमाता बांगो डैम के 8 गेट खोल दिए गए हैं। डैम से हसदेव नदी में 49,904 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।

प्रशासन सतर्क, राहत-बचाव जारी

प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य जारी रखा है। प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी शिविरों में भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कई ग्रामीण इलाकों में अब भी आवाजाही में दिक्कतें बनी हुई हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG Weather Update cg Weather News छत्तीसगढ़ में बारिश छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट 17 जिलों में यलो अलर्ट बलरामपुर बांध कोरबा बांगो डैम