/sootr/media/media_files/VyIrPDVVqIWgM4TbF7zs.jpg)
CG Weather Update :छत्तीसगढ़ में मानसून ( CG Monsoon ) ने फिर से जोर पकड़ लिया है। बुधवार को राजधानी रायपुर और दुर्ग में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। गुरुवार को भी यह स्थिति बनी रहेगी।
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश में बारिश की पूरी संभावना है।
NH-63 पर जलभराव
बुधवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बीजापुर NH-63 पर पानी भर गया। नदी नालों का पानी सड़क पर आने के कारण नेशनल हाईवे पर जलभराव की स्थिति हो गई। इसके चलते आवागमन प्रभावित रहा।
जलभराव के कारण सड़क पर कई लोग फंसे रहे। विधायक विक्रम मंडावी को इसकी जानकारी मिलते ही वे हालात का जायजा लेने पहुंचे। साथ ही लोगों को ट्रैक्टर के जरिए एक ओर से दूसरी ओर छोड़ा।
ये खबर भी पढ़िए...
सीएम ने अमित शाह को बताया छत्तीसगढ़ का विजन, नक्सलियों की रीढ़ पर चोट
बारिश का दौर रहेगा जारी
छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने इसकी संभावना जताई है। इसके अलावा 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने वाला है। इससे पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान है। कई हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है।
ये खबर भी पढ़िए...
छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल
बस्तर में ज्यादा बारिश
आने वाले दिनों में वैसे तो पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान है पर बस्तर संभाग के जिलों में ज्यादा बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार निम्न दाब का क्षेत्र विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बन रहा है। इसके चलते बारिश की ज्यादा संभावना बस्तर में है।
ये खबर भी पढ़िए...
छत्तीसगढ़ की पटरी पर दौड़ेंगी चार प्रमुख रेल परियोजनाएं
सोंढूर नदी में बाढ़
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तेज बारिश के चलते सोंढूर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जब चालक ने ट्रैक्टर को लेकर पुल पर चलना शुरु किया तब जल स्तर कम था। धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ने लगा। ऐसे में ट्रैक्टर चालक और उसमें सवार किसानों ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई।