/sootr/media/media_files/rQAsuLiappgePT49SIZo.jpg)
Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में दो दिन तक मानसून की गतिविधियां धीमी रहेंगी। 5 और 6 जुलाई तक प्रदेश में बारिश पर ब्रेक लग सकता है। प्रदेश के पांच जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं प्रदेश में अब तक 212.6 मिलीमीटर बारिश ही हुई है।
कहां कितनी हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश जशपुर के कुनकुरी में रिकॉर्ड की गई। यहां 50 मिलीमीटर बारिश हुई है। कुसमी में 40 मिलीमीटर, बीजापुर और जगरगुंडा में 30, सुकमा, कोरबा, बस्तानार, नवागढ़ सारंगढ़, जगदलपुर, रायगढ़ और दंतेवाड़ा में 20, बिलासपुर में 27.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
हाई कोर्ट में हुई जलभराव की सुनवाई
कल बारिश के चलते बिलासपुर के निचले इलाकों में पानी भर गया था। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू की है। निगम आयुक्त विभागीय सचिव और कलेक्टर को फटकार लगाते हुए हलफनामा दायर करने को कहा था।