CG Weather Update : दो दिन तक बारिश पर ब्रेक, अब तक 212.6 मिमी हुई बरसात

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक बारिश न होने का अनुमान जताया है, वहीं 7 जुलाई से भारी बारिश होने की बात कही है। अब तक छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
CG Weather Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में दो दिन तक मानसून की गतिविधियां धीमी रहेंगी। 5 और 6 जुलाई तक प्रदेश में बारिश पर ब्रेक लग सकता है। प्रदेश के पांच जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं प्रदेश में अब तक 212.6 मिलीमीटर बारिश ही हुई है।

कहां कितनी हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश जशपुर के कुनकुरी में रिकॉर्ड की गई। यहां 50 मिलीमीटर बारिश हुई है। कुसमी में 40 मिलीमीटर, बीजापुर और जगरगुंडा में 30, सुकमा, कोरबा, बस्तानार, नवागढ़ सारंगढ़, जगदलपुर, रायगढ़ और दंतेवाड़ा में 20, बिलासपुर में 27.6  मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

हाई कोर्ट में हुई जलभराव की सुनवाई

कल बारिश के चलते बिलासपुर के निचले इलाकों में पानी भर गया था।  इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू की है। निगम आयुक्त  विभागीय सचिव और कलेक्टर को फटकार लगाते हुए हलफनामा दायर करने को कहा था। 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

chhattisgarh news in hindi chhattisgarh samachar छत्तीसगढ़ का मौसम CG Weather Update छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट