/sootr/media/media_files/CrfBEXrOzk7PpWhppvIF.jpg)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बारिश से जगह- जगह जल भराव की स्थिति हो गई है। इस पर बिलासपुर हाई कोर्ट ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई की है। इस दौरान चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने विभागीय सचिव और निगम आयुक्त समेत जिला कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई है। इसके साथ ही उनसे हलफनामा भी दायर करने को कहा है।
ये है मामला
दरअसल, बारिश से पहले नगर निगम ने नालियों की सफाई कराने का और बिजली विभाग ने मेंटनेंस कराने का दावा किया था, लेकिन बारिश होते ही गली मोहल्लों की नालियों में कचरे, गंदगी की वजह से जलभराव और बिजली की समस्या शुरू हो गई। इस दौरान बारिश का पानी गली और सड़कों में भर गया।
हल्की बारिश के दौरान कश्यप कॉलोनी में अधूरे नाली निर्माण के कारण पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में सड़क पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके बाद बारिश बंद हुई तो पानी खाली होने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। वहीं बारिश के बीच बिजली विभाग लगातार कटौती कर रहा है, जिसके लिए तकनीकी समस्या को कारण बताया जा रहा है।
ये खबर पढ़िए ...अगस्त तक तैयार होगा रायपुर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे, इन शहरों को मिलेगा फायदा
आज सुनवाई में अफसर देंगे जवाब
जलभराव और बिजली की समस्या को लेकर मीडिया रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। इसी रिपोर्ट को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई की है। बुधवार को चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा व जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच ने नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव, सीएसपीडीसीएल के चेयरमैन, बिलासपुर कलेक्टर बिलासपुर और नगर निगम आयुक्त को पक्षकार बनाते हुए शपथपत्र के साथ जवाब मांगा है। आज सुनवाई में अफसर कोर्ट के सामने अपना जवाब पेश करेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक