CG Weather Update: प्रदेश के उत्तरी-मध्य जिलों में कंपाने वाली ठंड, अगले 48 घंटे शीतलहर का अलर्ट

छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य जिलों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिसमें अंबिकापुर 4.3°C के साथ सबसे ठंडा रहा। मैनपाट और सरगुजा के कई हिस्सों में पाला गिरने और ओस की बूंदें जमने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-weather-update-cold-wave-alert-ambikapur-hypothermia-cases the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य जिलों में इस वक्त भीषण ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर (Cold Wave) की चेतावनी जारी की है। सरगुजा संभाग से लेकर मैदानी इलाकों तक पारा गिरने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

तापमान का हाल: कहीं बर्फ, तो कहीं हल्की गर्मी

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों ने प्रदेश में ठंड की तीव्रता को साफ कर दिया है। जहां उत्तर में ओस जम रही है, वहीं कुछ मैदानी इलाकों में तापमान अब भी स्थिर बना हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather Update: उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, प्रदेश में अगले दो दिन की चेतावनी जारी

क्षेत्रन्यूनतम तापमान (°C)स्थिति
अंबिकापुर4.3°Cप्रदेश का सबसे ठंडा स्थान
राजनांदगांव8.5°Cमैदानी इलाकों में सबसे ठंडा
रायपुर12.0°Cआउटर इलाकों में घना कोहरा/धुंध
दुर्ग29.6°C (Max)प्रदेश में सबसे अधिक तापमान

छत्तीसगढ़ में ठंड
धर्मपानी पहाड़ी का नजारा

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: प्रदेश में फिर बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में छाई रहेगी धुंध, शीतलहर का अलर्ट जारी

मौसम का पूर्वानुमान 

अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

मैनपाट और सरगुजा: जम गई ओस की बूंदें

उत्तर छत्तीसगढ़ के 'शिमला' कहे जाने वाले मैनपाट में सुबह का नजारा कश्मीर जैसा रहा। यहां ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गई हैं। सरगुजा के पाट क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में भारी पाला (Frost) पड़ा है, जिससे फसलों को भी नुकसान की आशंका है।

अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही।

CG Weather News
सरगुजा में पाला

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather Update: सरगुजा में जमने लगी ओस, अगले 72 घंटे बेहद भारी, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

बच्चों में 'हाइपोथर्मिया' का खतरा

कड़ाके की ठंड का सबसे बुरा असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। अकेले रायपुर के अंबेडकर अस्पताल और निजी क्लीनिकों में पिछले एक महीने में हाइपोथर्मिया के 400 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

क्या है हाइपोथर्मिया?

यह एक जानलेवा स्थिति है जिसमें शरीर का तापमान 95°F (35°C) से नीचे गिर जाता है। शरीर का अचानक ठंडा पड़ना, सुस्ती, सांस लेने में तकलीफ और मांसपेशियों में अकड़न।

नवजात शिशु और बुजुर्ग इसके सबसे आसान शिकार होते हैं। पीडियाट्रिशियन डॉ. आकाश लालवानी के मुताबिक, सीजेरियन डिलीवरी वाले शिशुओं में यह खतरा अधिक होता है क्योंकि उनकी मांसपेशियां कम विकसित होती हैं।

CG Weather
घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में शीतलहर कमजोर, लेकिन ठंड बरकरार; 4 दिनों बाद फिर गिरेगा पारा

अस्पतालों की OPD फुल

अस्पतालों में सर्दी-खांसी और वायरल फीवर के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। अंबेडकर अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 2000 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें चेस्ट और पीडियाट्रिक विभाग के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है।

सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां

  • सुबह और रात के वक्त सिर, कान और पैरों को ढककर रखें।
  • नवजातों को 'कंगारू केयर' दें और उनके शरीर का तापमान जांचते रहें।
  • गुनगुने पानी का सेवन करें और ठंडी चीजों से परहेज करें।
  • अलाव का सावधानीपूर्वक उपयोग: बंद कमरों में कोयला या अलाव जलाकर न सोएं, इससे दम घुटने का खतरा रहता है।
छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट cg Weather News Cold Wave CG Weather Update छत्तीसगढ़ में शीतलहर छत्तीसगढ़ में ठंड
Advertisment