Maa Chandrahasani Temple: छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में महानदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। डूबने के 24 घंटे बाद युवक के शव को खोजका बाहर निकाला है। युवक माता के दर्शन के लिए चंद्रपुर आया हुआ था। इसी बीच वह नही में नहाने गया। इस दौरान पानी के तेज बहाव में बहने से युवक की मौत हो गई।
चंद्रहासिनी माता के दर्शन के लिए गया युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम जे.रमेश है। रमेश भिलाई नगर का रहने वाला था। नवरात्री के मौके पर युवक माता के दर्शन के लिए चंद्रपुर आया था। अपने दो दोस्त मनोज देवांगन और नरेंद्र साहू रविवार को चंद्रपुर में महानदी के किनारे विराजित मां चंद्रहासनी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे हुए थे।इस दौरान तीनों महानदी में नहाने की बात कहकर दरहा घाट पहुंचे। इसी बीच युवक पानी के तेज बहाव में बह गया।
ये खबर भी पढ़िए... Maa Bilai Mata Temple : देवी के इस मंदिर में आज भी होते हैं चमत्कार, रहस्यों से भरा है इतिहास
रेत की वजह से फिसला पैर
बताया जा रहा है कि तीनों युवक नदी किनारे नहा रहे थे। इसी दौरान जे. रमेश का पैर रेत की वजह से फिसल गया। वह तेज बहाव में बह गया। वहीं दोनों दोस्तों ने बचाने की कोशिश किए, लेकिन वह तब तक दूर जा चुका था। तीनों को तैरना भी नहीं आता था। हादसे के बाद घटना की जानकारी चंद्रपुर पुलिस को दी गई।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें