रायपुर. राजधानी रायपुर की एक नामी होटल में रेव पार्टी किए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में हंगामा होते हुए दिख रहा है। यह वीडियो रायपुर की होटल ललित महल का बताया जा रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि रेव पार्टी शुरू ही हुई थी कि हंगामा हो गया और पार्टी खत्म करनी पड़ी।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंद कराई पार्टी
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि होटल ललित महल के गार्डन में पार्टी आयोजित की जा रही है। रेड लाइट से चमचमाती शाम में युवक-युवतियां पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंच जाते हैं और हंगामा करने लगते हैं। ये युवक खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहे थे।
बजरंगियों के हंगामे के कारण पार्टी बंद कर दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हंगामा देर रात तक चलता रहा। हंगामे की वजह से पार्टी नहीं हो पाई। हालांकि, पुलिस में किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।
क्या होती है रेव पार्टी
सोशल साइट्स के मुताबिक रेव पार्टी शराब, ड्रग्स, म्यूजिक, नाच गाना और सेक्स का कॉकटेल होता है। बड़े ही गुपचुप तरीके से ये पार्टियांआयोजित की जाती हैं। इनमें जिनको बुलाया जाता है, वे लोग ही पार्टी के बारे में जानते हैं। इसके साथ ही नशीले पदार्थ बेचने वालों के लिए ये रेव पार्टियां धंधे की सबसे अच्छी जगह बन गई हैं।
देखें वीडियो...