छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं स्टूडेंट्स को दो बार देनी होगी बोर्ड परीक्षा

बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक 10वीं और 12वीं की पहली मुख्य बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में करवाई जाएगी, जबकि दूसरी मुख्य बोर्ड परीक्षा जून के तीसरे सप्ताह में संपन्न कराई जाएगी।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
546ब54
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। अब 10वीं और 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स  ( chhatisgarh board 10th,12th )  को बदले नियम के मुताबिक साल में दो बार परीक्षा में बैठना है। पहले और दूसरे बोर्ड परीक्षा के बीच सिर्फ तीन महीने का अंतराल रखा गया है। फरवरी-मार्च के बीच होने वाली परीक्षा को प्रथम मुख्य बोर्ड परीक्षा और जून के तीसरे सप्ताह में होने वाली परीक्षा को द्वितीय मुख्य परीक्षा नाम दिया है। स्टूडेंट्स को दूसरी मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए प्रथम मुख्य परीक्षा में आवेदन करना होगा।

प्रथम मुख्य परीक्षा में असफल विषयों में दोबारा परीक्षा दे सकेंगे छात्र 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बदले गए नियम का सार यह है कि प्रथम मुख्य बोर्ड परीक्षा में किसी विषय में फेल हुए स्टूडेंट्स दूसरी परीक्षा में बैठकर अनुत्तीर्ण हुए विषय की दोबारा परीक्षा दे सकेंगे, जिससे उनका साल खराब नहीं होगा, लेकिन इस सुविधा का लाभ पाने के लिए स्टूडेंट्स को पहली मुख्य परीक्षा में ही आवेदन करना होगा। छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं स्टूडेंट्स | chhatisgarh board exam | chhatisgarh board 10th 12th not present in content

ये भी पढ़िए...

इतिहास गवाह है...अयोध्या ने हमेशा सच्चे राजा के साथ विश्वास घात किया!

सत्र 2024 25 से पूरी तरह से प्रभावित होगा यह नियम

बैक पेपर परीक्षा की तर्ज पर बनाए गए नए नियम के मुताबिक बोर्ड परीक्षा ( chhatisgarh board news )में फेल हुए स्टूडेंट्स को दोबारा मौके मिलेगा और दूसरी मुख्य परीक्षा में छात्र अनुत्तीर्ण हुए विषय में पास होता है, तो उसका साल बच जाएगा। हालांकि यह सुविधा 2023 24 की परीक्षा देने वाले छात्रों को भी देने को लेकर भी चर्चा चल रही है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें



chhatisgarh board news छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं स्टूडेंट्स chhatisgarh board exam chhatisgarh board 10th 12th