Chhattisgarh Train cancelled : छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। रेलवे ट्रैक पर काम चलने का हवाला देकर रेलवे ने 24 जून से 6 जुलाई तक फिर से 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह 10 ट्रेन रायपुर से गुजरने वाली हैं। कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने एडवांस में की गई टिकट बुकिंग कैंसिल करवा दी है।
ये खबर भी पढ़िए ...Chhattisgarh Train Cancelled : छत्तीसगढ़ रूट की 50 ट्रेन कैंसिल, 19 जून से 10 जुलाई तक रहेंगी प्रभावित
मोबाइल पर भेजा मैसेज
टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि बिलासपुर, भोपाल और सिकंदराबाद मंडल में नई रेलवे लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। इस कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
रेलवे की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके अनुसार 6 जुलाई के बाद यानी 7 से कैंसिल ट्रेनें अपने निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी।
ये खबर भी पढ़िए ...Train Cancelled List : MP- CG की 22 ट्रेन कैंसिल, 22 जून से 5 जुलाई तक ये ट्रेन रहेंगी प्रभावित
राजस्थान उदयपुर रूट की ये ट्रेन कैंसिल
- दुर्ग-अजमेर 1-2 एवं 8-9 जुलाई (आना-जाना)
- दुर्ग-अजमेर 30 जून 1 जुलाई एवं 7-8 जुलाई (आना-जाना)
- दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) 9-11 जुलाई (आना-जाना)
- दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस 3 जुलाई, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)
- उयदपुर-शालीमार एक्सप्रेस 29-30 जून एवं 6व 7 जुलाई (आना-जाना)
- बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस 16, 23, 30-19, 26 जून 3, 7 व 10 जुलाई (आना-जाना)
- भगत की कोठी एक्स. 27-29 जून एवं 4-6 जुलाई तक (आना-जाना) कर रद्द रहेगी।
दिल्ली रूट की ये ट्रेन कैंसिल
- पूरी-निजामुद्दीन स्पेशल 14, 21 एवं 28 जून, निजामुद्दीन-पूरी स्पेशल ट्रेन 15, 22 एवं 29 जून
- दुर्ग एक्सप्रेस 5 जुलाई
- दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 एवं 9 जुलाई, निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 6 एवं 10 जुलाई
- निजामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 9 जुलाई, अम्बिकापुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 जुलाई तक कर रद्द रहेगी।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/K2mmldWs0OCaShAhCrY9.jpg)
CG Train cancelled | छत्तीसगढ़ में ट्रेन कैंसिल | रायपुर रेलवे मंडल | कैंसिल ट्रेन की लिस्ट