रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू को मंत्रालय से किया गया बाहर, विकास शील के CS बनते ही बदलाव

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक प्रमुख में बदलाव के बाद 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। विकास शील को मुख्य सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही, कई आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

author-image
VINAY VERMA
एडिट
New Update
chhattisgarh-14-ias-officers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR. 1994 बैच के IAS अधिकारी विकासशील ने प्रदेश के 13वें सीएस के रूप में पदभार संभाल लिया। इसके साथ ही प्रदेश के 14 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। इसमें 2 प्रमुख नाम उनके सीनियर और 1991 बैच के IAS अधिकारियों के भी हैं।

आदेश के अनुसार रेणु पिल्ले को व्यापम का अध्यक्ष पदस्थ करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौप दिया। इसके अलावा 1991 बैच के ही सुब्रत साहू को छग प्रशासन अकादमी के महानिदेशक नियुक्त करते हुए बिलासपुर राजस्व मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

द सूत्र ने एक दिन पहले ही बता दी थी ये बात

द सूत्र ने एक दिन पहले ही यह खबर बताई थी कि IAS विकास शील के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने से पहले ही सुब्रत साहू और आईएएस रेणु पिल्ले को मंत्रालय से बाहर निकाला जाएगा। जिससे सीनियर और जूनियर के बीच के मामले को समाप्त किया जा सके। बता दे कि विकासशील 1994 बैच के IAS है जबकि रेणू पिल्लई और सुब्रत साहू 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

ये भी पढ़ें... 

रेणु पिल्लई और सुब्रत साहू मंत्रालय से हटाए जाएंगे, CM हाउस में बड़ी बैठक

छत्तीसगढ़ शासन - सामान्य प्रशासन विभाग आदेश

क्रमांकअधिकारी का नाम (बैच)वर्तमान पदनया/अतिरिक्त प्रभार
1रेणु जी पिल्ले (1991)अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, अध्यक्ष व्यापम (अति. प्रभार), अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडलअस्थाई रूप से अध्यक्ष व्यापम; अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार
2सुब्रत साहू (1992)अपर मुख्य सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, महानिदेशक प्रशासन अकादमी (अति. प्रभार)अस्थाई रूप से महानिदेशक प्रशासन अकादमी; 01.10.2025 से अध्यक्ष, राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार (श्री टोपेश्वर वर्मा के रिटायरमेंट के बाद)
3सोनमणि बोरा (1997)प्रमुख सचिव, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विकास विभागअतिरिक्त प्रभार – प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
4डॉ. रोहित यादव (2002)सचिव, ऊर्जा विभाग, अध्यक्ष CSPGCL व CSPDCL (अति. प्रभार), सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभागसचिव, जनसंपर्क विभाग; ऊर्जा, पर्यटन एवं संस्कृति, CSPGCL, CSPDCL का अतिरिक्त प्रभार भी रखेंगे
पी. दयानंद (2006)सचिव, मुख्यमंत्री, सचिव खनिज साधन, सचिव जनसंपर्क (अति. प्रभार)जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त
5अविनाश चम्पावत (2003)सचिव, सामान्य प्रशासन, सचिव जन शिकायत निवारण (अति. प्रभार)अतिरिक्त प्रभार – सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग
6मुकेश कुमार बंसल (2005)सचिव, वित्त विभाग; सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी व पंजीयन छोड़कर); सचिव, मुख्यमंत्री (अति. प्रभार)अतिरिक्त प्रभार – सचिव, विमानन विभाग
बसवराजू एस. (2006)सचिव, मुख्यमंत्री; सचिव नगरीय प्रशासन; सचिव, विमानन (अति. प्रभार)विमानन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त
7अंकित आनंद (2006)सचिव, योजना-आर्थिक-सांख्यिकी, सचिव बीस सूत्रीय कार्यक्रम, सचिव आवास एवं पर्यावरण, अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण मंडल, सचिव वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभागसचिव, आवास एवं पर्यावरण (नियुक्ति); अतिरिक्त प्रभार – सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, सचिव वाणिज्यिक कर (पंजीयन), अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण मंडल
निहारिका बारिक (1997)प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी (अति. प्रभार), महानिदेशक पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थानइलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त
8भुवनेश यादव (2006)सचिव, समाज कल्याण विभाग; आयुक्त, निशक्तजन (अति. प्रभार)अतिरिक्त प्रभार – सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग; सचिव बीस सूत्रीय कार्यक्रम
9कुलदीप शर्मा (2014)रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएंअतिरिक्त प्रभार – प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन
10रवि मित्तल (2016)संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय; आयुक्त जनसंपर्क (अति. प्रभार), मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवादअतिरिक्त प्रभार – संचालक, विमानन
11डॉ. फरिहा आलम (2016)संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग; संयुक्त सचिव, श्रम विभाग (अति. प्रभार)नियुक्ति – संचालक खाद्य; अतिरिक्त प्रभार – संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
12जितेंद्र यादव (2019)मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़नियुक्ति – कलेक्टर, जिला राजनांदगांव
13लोकेश कुमार (2019)उप सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभागअतिरिक्त प्रभार – उप सचिव, श्रम विभाग
14पठारे अभिजीत बबन (2022)सहायक कलेक्टर, दुर्गनियुक्ति – मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़

खबर अपेडट हो रही है...

ये भी पढ़ें... 

साय कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों और दिव्यांगों के लिए महत्वपूर्ण फैसले

कोड वर्ड से चला छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले का कारोबार,ईडी ने बताया बिट्टू को मुख्य सूत्रधार

छत्तीसगढ़ के बिरनपुर केस में CBI ने पेश की चार्जशीट,जानिए कैसे बच्चों की लड़ाई बदली ट्रिपल मर्डर में

सुब्रत साहू IAS विकास शील आईएएस छत्तीसगढ़ आईएएस रेणु पिल्ले
Advertisment