PM Shri Yojana : छत्तीसगढ़ के 52 नए स्कूलों को पीएमश्री बनाने की स्वीकृति , अब तक 263 को मंजूरी , मिलेगी ये सुविधाएं

छत्तीसगढ़ के 52 नए स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल कर लिया है। इन स्कूलों को संवारने के लिए केंद्र सरकार दो-दो करोड़ रुपए देगी। साथ ही स्टूडेंट्स को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Chhattisgarh 52 new schools included PM Shri Yojana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. भारत सरकार ने पीएम श्री योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 52 नए स्कूलों को शामिल किया है। इस योजना के तहत पहलीं से 12वीं तक की 47 शालाएं और कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पांच स्कूल शामिल हैं। इस योजना के तीसरे चरण में इन नए स्कूलों को चुना गया है। अब तक राज्य के कुल 263 स्कूलों का चयन हो चुका है। योजना के तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान और गणित के लिए अत्याधुनिक लैब्स, खेल सुविधाएं और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं विकसित की जाएगी।

अब तक 263 स्कूलों को स्वीकृति

छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना की शुरुआत 19 फरवरी 2024 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने की थी। यहां पहले चरण में 211 स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल किए जाने की मंजूरी मिली थी। जिनको अपग्रेड किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस तरह राज्य में कुल 263 शालाओं को पीएम श्री योजना के अंतर्गत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किए जाने की स्वीकृति मिल चुकी है। स्कूल के विकास के लिए सरकार उन्हें 2-2 करोड़ रुपए भी देगी।

स्कूल बनेंगे स्मार्ट

पीएम श्री के तहत चुने जा रहे इन स्कूल को बेहतर और स्मार्ट स्कूल के रूप में डेवलप किया जाएगा। पीएम श्री स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा। इनमें नई शिक्षा नीति के तहत सीखने पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। ये स्कूल 75% केंद्र और 25% राज्य सरकार के मापदंड पर संचालित होंगे। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, खेल सुविधाएं और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा।

ये खबर भी पढ़ें... 14 जुलाई के बाद MP में होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई कलेक्टर बदलेंगे, मंत्रालय में भी होगा फेरबदल

डिजिटल क्लास समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए स्कूलों में बच्चों को आईसीटी और डिजिटल क्लास रूम भी मिलेगी,  इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा और स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप और उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा। कम्प्यूटर लैब, लेबोरेटरी, लाइब्रेरी और अन्य जगहों पर भी पढ़ने-पढ़ाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी होगी। ये स्कूल पूरी तरह से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप होंगे। चयनित स्कूल मॉडल स्कूल बनेंगे। पर्यावरण के अनुकूल जरूरी काम होंगे। प्राइमरी के बाद क्रमबद्ध तरीके से मिडिल हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को भी पीएम श्री मॉडल स्कूलों में शामिल करने की तैयारी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में स्मार्ट स्कूल रायपुर न्यूज पीएम श्री योजना