/sootr/media/media_files/2025/07/18/chhattisgarh-anjor-vision-2047-document-released-the-sootr-2025-07-18-14-19-39.jpg)
Chhattisgarh Anjor Vision @2047: छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ गया है। नवा रायपुर में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान 'छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न @2047' दस्तावेज को जनता के सामने प्रस्तुत किया गया। यह विज़न डॉक्यूमेंट राज्य को वर्ष 2047 तक विकसित, समावेशी और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के रूप में स्थापित करने की रणनीति को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम में नीति आयोग, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधि और समाज के विविध वर्गों के लोग मौजूद थे। दस्तावेज की खास बात यह है कि इसमें जनता की सीधी भागीदारी को महत्व दिया गया है — जनसंवाद, वर्किंग ग्रुप्स और ‘मोर सपना, मोर विकसित छत्तीसगढ़’ पोर्टल के जरिए प्राप्त सुझावों को शामिल किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, एक झटके में शिक्षकों के 30,694 पद समाप्त
मुख्य विशेषताएं और लक्ष्य:
अल्पकालिक (2030), मध्यकालिक (2035) और दीर्घकालिक (2047) योजनाएं
दस्तावेज में विकास को तीन चरणों में बांटा गया है, जिससे योजनाओं को व्यवस्थित और मापनीय तरीके से लागू किया जा सके।
13 प्रमुख क्षेत्र, 10 विकास मिशन
जिन क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित किया गया है, उनमें शामिल हैं:
- कृषि और जैविक खेती
- मैन्युफैक्चरिंग
- पर्यटन और संस्कृति
- लॉजिस्टिक्स
- शिक्षा और स्वास्थ्य
- आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में माइक्रोबायोलॉजी फूड लैब डेढ़ साल से ठप, उद्घाटन हुआ, शुरूआत बाकी
आर्थिक विकास के लक्ष्य
राज्य की जीडीपी को वर्ष 2047 तक 5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 75 लाख करोड़ रूपए तक ले जाना। किसानों की आय में 10 गुना वृद्धि। प्रति व्यक्ति आय में 10 गुना तक इजाफा करने का लक्ष्य।
बेरोजगारी घटाने की योजना
वर्ष 2047 तक राज्य की बेरोजगारी दर को 1 प्रतिशत से भी कम करने का लक्ष्य। पैन-IIT संस्थानों के सहयोग से स्किल डेवलपमेंट की नई दिशा तय। 6.75 लाख करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त।
उद्योग व लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा
सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से उद्योगों को त्वरित मंजूरी। रायपुर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए लॉजिस्टिक्स नीति तैयार। स्टील, कोयला और लिथियम उत्पादन को कई गुना बढ़ाने की योजना।
|
स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार
100% आयुष्मान भारत कवरेज का लक्ष्य। बस्तर और सरगुजा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल। ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी, पीएम श्री स्कूल, आदर्श कॉलेज की स्थापना।
ये खबर भी पढ़ें... CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण
पर्यटन को उद्योग का दर्जा, ईको-टूरिज्म और होम-स्टे को बढ़ावा। वर्तमान 2 करोड़ पर्यटक संख्या को 2047 तक 10 करोड़ तक पहुँचाने का लक्ष्य। 44% वन क्षेत्र को ‘ऑक्सीजन हब’ के रूप में विकसित करने की योजना।
रणनीतिक दृष्टिकोण:
राज्य के वित्त एवं योजना मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि यह दस्तावेज सर्वांगीण विकास की रणनीति है। इसमें 200 से अधिक योजनागत, संस्थागत और अधोसंरचनात्मक पहलें शामिल की गई हैं। 5,000 स्मार्ट गांव और 10+ स्मार्ट सिटी बनाने का खाका।
आईटी, सेवा, शिक्षा और अधोसंरचना के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय नेतृत्वकर्ता बनाने की तैयारी। “छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न @2047” केवल एक नीति दस्तावेज नहीं है, यह राज्य की जनता के सपनों, जरूरतों और भागीदारी को आधार बनाकर तैयार किया गया भविष्य का रोडमैप है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
छत्तीसगढ़ अंजोर विजन @2047 | छत्तीसगढ़ सरकारी योजना | CG government scheme | CG News CM Vishnudev Sai | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय | cm sai