/sootr/media/media_files/vpJjBBdyc2yLthPgbjCB.jpg)
रायपुर.छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रहे कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सीएम की पत्नी को लेकर कमेंट किया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय ने पिछले दिनों कहा था कि मैं सुपर सीएम के नाम से जानी जाती हूं। कौशल्या साय के इस बयान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी ली है।
बघेल बोले- हम सोचते थे कि इन लोगों की चलती है
पूर्व सीएम ने कहा कि अब तक हम सोचते थे कि आखिर सरकार चला कौन रहा है। सरकार में चलती किसकी है, अब पता चला भौजी हमारी सुपर सीएम हैं।
भूपेश बघेल ने कहा कि हमें लगता था सरकार में विष्णु देव साय की चलती है। ओपी चौधरी की चलती है, उपमुख्यमंत्री की चलती है। संगठन में पवन साय की चलती है, लेकिन अब पता चला कि सुपर सीएम कौन है।
कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
बघेल ने मीडिया से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सड़कों पर आवारा मवेशियों को लेकर कांग्रेस 16 अगस्त को सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। बघेल ने सरकार को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने बताया कि आवारा जानवरों से उनकी विधानसभा क्षेत्र के लोग परेशान हो गए हैं।