/sootr/media/media_files/IQMDOdQb5vy4EZG1Dclo.jpg)
Bilaspur suicide : खुदकुशी का एक मामला सामने आया है। जिसमें महिला ने इसलिए सुसाइड कर लिया क्योंकि उसके पति ने उसके पैर नहीं दबाए। मामला बिलासपुर जिले का है जहां पत्नी ने पति से पैर दबाने को कहा लेकिन पति ने जब पैर नहीं दबाए तो पत्नी ने गुस्से में फांसी लगा ली। दोनों की लव मैरिज हुई थी।
बच्चे की मालिश कर रहा था पति
देवरीडीह तोरवा निवासी सुशीला ( 24 ) की तबीयत खराब हो गई। सुशीला ने पैर में दर्द होने पर पति भूपेंद्र से पैर दबाने को कहा। पति भूपेंद्र साहू अपने बच्चे की मालिश कर रहा था, इसलिए सुशीला के पास जाने में उसको टाइम लग गया। इसके बाद नाराज सुशीला अपने कमरे में चली गई और फांसी लगा ली।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
फांसी लगाने के दौरान हुई आवाज सुनकर भूपेंद्र दौड़ते हुए कमरे में गया, तो देखा सुशीला साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। भूपेंद्र ने जल्दी से सुशीला को फंदे से उतारा और सीधे तोरवा स्थित हॉस्पिटल लेकर गया। डॉक्टरों ने जांच में उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
6 साल पहले लव मैरिज
भटगांव की रहने वाली सुशीला और ग्राम मोहतरा निवासी भूपेन्द्र साहू दोनों साल 2018 से बिलासपुर में रहते थे। बिलासपुर में दोनों सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे। दोनों की मुलाकात कोंचिंग में हुई थी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। इस दौरान दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली।
3 साल के बच्चा है
दोनों का 3 साल बच्चा भी है। वहीं पुलिस जांच में सुसाइड करने से मौत का पता चला है। महिला नव विवाहिता थी इस कारण परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद स्थिति और साफ हो सकती है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंरोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
पति ने पैर नहीं दबाए तो कर ली खुदकुशी बच्चे की मालिश कर रहा था पति