/sootr/media/media_files/2mDGAGL5xSLtuFZNgsoH.jpg)
रायपुर. बीजेपी विधायक के एक वीडियो ने नौकरशाही में खलबली मच दी है। वीडियो में विधायक अफसरों को उल्टा लटकाने की बात कहते सुने जा सकते हैं। उन्होंने अफसरों के बारे में इतना तल्ख बयान क्यों दिया, आइए आपको बताते हैं पूरा मामला ।
रथ यात्रा के दिन का वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो है बीजेपी विधायक इंद्रकुमार साहू का। यह वीडियो 7 जुलाई यानी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दिन का बताया जा रहा है। इस दिन एमएलए साहू अभनपुर स्थित कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
कार्यकर्ता अपना परिचय दें, फिर भी काम न हो तो....
अपने भाषण में साहू कह रहे हैं कि भाजपा कार्यकर्ता किसी भी अधिकारी के पास जाते हैं तो अपना परिचय नहीं देते हैं। इसके बाद काम नहीं होने पर वापस लौट आते हैं। अगली बार जब कार्यकर्ता अधिकारियों के पास जाएं तो बाकायदा अपना परिचय दें। इसके बाद भी अधिकारी नहीं सुनते हैं तो जरूरत पड़ने पर उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा।
देखें वीडियो...
छत्तीसगढ़: अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू का वीडियो वायरल, छत्तीसगढ़ी में अधिकारियों को दी धमकी।#Chhattisgarh#CGNews#IndrakumarSahu#ViralNews#ViralVideo@BJP4CGState@BJP4India@ChhattisgarhCMOpic.twitter.com/s8K6vuoFKG
— TheSootr (@TheSootr) July 10, 2024