छत्तीसगढ़ में दिसंबर जैसी ठंड : अंबिकापुर में पारा 6.5 डिग्री तक लुढ़का, दुर्ग समेत इन जिलों में शीत लहर की दस्तक

छत्तीसगढ़ में ज़बरदस्त सर्दी पड़ रही है। रायपुर का पारा 13.5°C हो गया है। अंबिकापुर में पारा 6.5 डिग्री रहा। दुर्ग समेत कई ज़िलों में आज शीत लहर (Cold Wave) का अलर्ट है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
cold waves in chhattishgarh

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Weather Update.छत्तीसगढ़ में इस समय नवंबर के महीने में ही दिसंबर जैसी सर्दी का अहसास हो रहा है। इस बार शीत लहर का असर पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है।

राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 17 नवंबर को 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चुका है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। प्रदेश का सबसे ठंडा जिला अंबिकापुर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6 के आसपास दर्ज किया गया। 

शीत लहर का प्रभाव

शीतलहर केवल रायपुर तक ही सीमित नहीं है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसका असर देखा जा रहा है। सरगुजा संभाग में सोमवार को शीतलहर चली थी, वहीं बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में भी शीतलहर का असर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है। अगले दो दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में 125 असिस्टेंट प्रोफेसरों की सीधी भर्ती की घोषणा; CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने ED को लगाई फटकार, पूछा- कौन-सी जांच अब तक अधूरी है?

इन जिलों में आज शीत लहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने 18 नवंबर तक इन क्षेत्रों में शीत लहर चलने का आधिकारिक अलर्ट जारी किया है, प्रशासन भी मुस्तैद है:

  • उत्तरी क्षेत्र: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM), कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, और बलरामपुर।

  • मध्य और पश्चिमी क्षेत्र: कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, और दुर्ग।

इन सभी महत्वपूर्ण जिलों के एक-दो पॉकेट में शीत लहर (Cold Wave) चलने की पूरी संभावना है, इसलिए एहतियात बरतना जरूरी है।

छत्तीसगढ़ में शीतलहर के अलर्ट को ऐसे समझें 

इतना ठंडा, गर्मी में भी टूटते हैं सभी  रिकॉर्ड

  • छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट, रायपुर समेत कई जिलों में तापमान में गिरावट, 13 डिग्री तक पहुंचा पारा।
  • रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम 28.2 डिग्री, न्यूनतम तापमान 3 डिग्री कम 13.5 डिग्री रहा।
  • प्रदेश के कई इलाकों जैसे सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग में शीतलहर का असर, कुछ स्थानों पर अगले 48 घंटे तक ठंड बढ़ने की संभावना।
  • अंबिकापुर में 6.5 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बना, ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का एहसास बढ़ा।
  • मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है।

अंबिकापुर में सर्वाधिक ठंड

प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका अंबिकापुर बना हुआ है। सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान सिर्फ 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। जैसे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर में एक-दो पॉकेट में शीतलहर चलने की संभावना है।

रायपुर का मौसम

रायपुर में आज मौसम साफ रहने की संभावना है। यहां तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। यह तापमान सामान्य से कम होने के कारण राजधानीवासियों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

यह खबरें भी पढ़ें...

रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच: जानें टिकट की कीमत और बिक्री की तारीख!

छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी : मुंबई-रायपुर के बीच जल्द उड़ान भरेगी इंडिगो की चौथी फ्लाइट, सफर होगा आसान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है। ऐसे में प्रदेशवासियों को ठंड का अधिक एहसास हो सकता है, खासकर उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में।

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग अंबिकापुर CG Weather Update शीतलहर का अलर्ट छत्तीसगढ़ में शीतलहर
Advertisment