RAIPUR. कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा से विधायक कवासी लखमा को टिकट दिया है। अभी भी छत्तीसगढ़ की चार सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा बाकी है।
दीपक बैज की जगह कवासी लखमा को मिला टिकट
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में छत्तीसगढ़ की सिर्फ एक लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया गया है। अभी चार सीटों पर प्रत्याशी के नाम तय होना बाकी है। पार्टी ने बस्तर से विधायक कवासी लखमा को टिकट दिया है। बस्तर के सिटिंग एमपी हैं पीसीसी चीफ दीपक बैज टिकट की दावेदारी कर रहे थे इसी बीच कवासी लखमा ने अपनी दावेदारी कर दी। इसी कारण कवासी लखमा के दबाव में आकर हाईकमान ने बस्तर से उनको टिकट दिया है। अब दीपक बैज को कांकेर से टिकट मिल सकता है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर में वोट पड़ेंगे और 27 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख है।
इससे पहले 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी
इससे पहले प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इसमें राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर लोकसभा से विकास उपाध्याय, महासमुंद लोकसभा से ताम्रध्वज साहू, दुर्ग लोकसभा से राजेन्द्र साहू, कोरबा लोकसभा से ज्योत्सना महंत और जांजगीर-चांपा से डॉ. शिव डहरिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है।